Ind vs Ban 1st Test: काफी लंबे समय के बाद टीम इंडिया फिर से रेड बॉल क्रिकेट के मैदान में उतरने वाली है। बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज का आगाज 19 सितंबर यानी कल से होने जा रहा है। इस सीरीज का पहला टेस्ट चेन्नई में खेला जाएगा। इस टेस्ट से पहले एक बड़ा सवाल खड़ा हो रहा है की टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में कौन-कौन होने वाला है।
Contents
किसको मिलेगी टीम में जगह
चेन्नई की पिच की कंडीशन को देखें तो भारत 3 स्पिनर और 2 तेज गेंदबाजों के कॉम्बिनेशन के साथ उतर सकता है। जिसका मतलब है की, फिर 6 खिलाड़ी बल्लेबाज होंगे, जिसमें एक विकेटकीपर भी होगा। ऋषभ पंत के टीम में होने का मतलब है कि बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज वही प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे। इसका साफ़ मतलब है की इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले ध्रुव जुरेल को बेंच पर ही बैठना पड़ेगा।
Read More- Terrorist Pannu Threatens : आतंकी पन्नू की अमेरिकी हिंदुओं को धमकी, PM मोदी ने कहा अमेरिका का दुश्मन
Ind vs Ban 1st Test: कौन होंगे बल्लेबाज
बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में टीम इंडिया की ओपनिंग कप्तान रोहित शर्मा के साथ बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल संभालते नजर आएंगे। उनके अलावा फर्स्ट डाउन में शुभमन गिल बैटिंग करते उतर सकते हैं। जबकि उनके बाद विराट कोहली, केएल राहुल और ऋषभ पंत खेलते हुए नजर आएंगे
Read More-सीरीज शुरू होने से पहले ही रोहित ने बांग्लादेश को धोया
Ind vs Ban 1st Test: गेंदबाजों पर होगी नजर
इसके अलावा गेंदबाजों की बात करें तो चेन्नई में अश्विन और जडेजा पहली पसंद हो सकते हैं। वहीं इनके अलावा तीसरे स्पिनर के तौर पर कुलदीप यादव का पलड़ा भारी नजर आ रहा है। टीम इंडिया जिन दो तेज गेंदबाजों के साथ उतर सकती है। उनमें एक जसप्रीत बुमराह और दूसरे मोहम्मद सिराज हो सकते हैं।
टीम इंडिया की संभावित 11
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, आर. अश्विन, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज