पिंक बॉल डे-नाइट एडिलेड टेस्ट में टीम इंडिया को 10 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा की कप्तानी पर सवाल उठने लगे हैं। खासकर, पूर्व भारतीय ओपनर आकाश चोपड़ा ने रोहित की रणनीति और फैसले पर कड़ी आलोचना की है।
Contents
बुमराह का सही इस्तेमाल न करने पर सवाल
अपने यूट्यूब चैनल पर फैंस के सवालों का जवाब देते हुए आकाश चोपड़ा ने रोहित की कप्तानी पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा,”जसप्रीत बुमराह ने अपने चार ओवर के स्पेल में एक विकेट लिया था, लेकिन उन्हें सिर्फ चार ओवर ही क्यों दिए गए? इसके बाद पूरे सेशन में बुमराह से गेंदबाजी क्यों नहीं कराई गई? यह एक बड़ी चूक थी। हमने डिफेंसिव कप्तानी देखी, जहां रोहित ने मैच को निकलने दिया।”
ट्रैविस हेड के खिलाफ गलत रणनीति
आकाश ने ट्रैविस हेड की पारी को भी एक बड़ा कारण बताया। उन्होंने कहा, “क्या हमने ट्रैविस हेड को बाउंसर गेंदें की? उनके सिर पर बाउंसर करनी चाहिए थी। जब तक हम ऐसा नहीं करते, वह आउट नहीं होते। उन्होंने वर्ल्ड कप फाइनल और डब्ल्यूटीसी फाइनल में भी ऐसा ही प्रदर्शन किया था, और इस बार भी वही किया।”
तीसरे टेस्ट पर नजरें
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट अब 14 दिसंबर से ब्रिस्बेन के गाबा में खेला जाएगा। भारतीय समयानुसार यह मुकाबला सुबह 5:50 बजे से शुरू होगा। यह मैच टीम इंडिया के लिए सीरीज में वापसी करने का मौका होगा। आकाश चोपड़ा की आलोचना से साफ है कि टीम प्रबंधन को अपनी रणनीति पर दोबारा विचार करना होगा, खासकर गेंदबाजों के सही इस्तेमाल और आक्रामक कप्तानी के मामले में।