IND VS AUS ODI Series 2025: टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए रवाना हो चुकी है। इस दौरे पर विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे अनुभवी खिलाड़ियों के साथ युवा कप्तान शुभमन गिल भी शामिल हैं। इसी बीच इंडियन टीम के स्टार गेंदबाज ने वनडे टीम इंडिया से बाहर रहने पर चीप सेलेक्टर अजीत अगरकर पर तंज कसा।
Read More: IND vs PAK Hockey 2025: 3-3 से ड्रॉ रहा रोमांचक मुकाबला, हैंडशेक मूमेंट हुआ वायरल…
बता दें कि, दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 19 अक्टूबर को पर्थ में खेला जाएगा, जबकि बाकी मैच सिडनी और मेलबर्न में खेले जाएंगे।
शमी का चीफ सेलेक्टर पर तंज…
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी वनडे टीम में शामिल नहीं किए गए हैं।
उन्होंने चयन प्रक्रिया पर तंज कसते हुए कहा –
“मैं लगातार क्रिकेट खेल रहा हूं। चैंपियंस ट्रॉफी, आईपीएल और घरेलू मैच सब खेले हैं। फिटनेस अपडेट मांगना या देना मेरा काम नहीं है। अगर कोई अपडेट चाहता है, तो उसे खुद मांगनी चाहिए।”
शमी ने हालांकि किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन उनके बयान का इशारा चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर की ओर माना जा रहा है।

एक साल तक चोट के कारण रहे बाहर…
शमी को 2023 वर्ल्ड कप फाइनल के बाद एंकल इंजरी हुई थी, जिसके बाद उनकी सर्जरी हुई। रिहैब के दौरान उनके घुटने में भी दिक्कत आई, जिससे वे एक साल से ज्यादा क्रिकेट से दूर रहे। अब वे घरेलू क्रिकेट में वापसी कर चुके हैं, लेकिन अभी तक टीम इंडिया में शामिल नहीं हुए हैं।
शमी का शानदार इंटरनेशनल करियर
टेस्ट मैच: 64 | विकेट: 229
वनडे मैच: 108 | विकेट: 206
टी20 अंतरराष्ट्रीय: 27 विकेट
35 वर्षीय शमी अब बंगाल के लिए रणजी ट्रॉफी में खेलते नजर आएंगे।

शुभमन का रोहित-विराट पर बयान…
वनडे और टेस्ट कप्तान शुभमन गिल ने कहा कि टीम को सीनियर खिलाड़ियों के अनुभव का फायदा मिलेगा।
“विराट भाई और रोहित भाई 10-15 साल से भारत को कई मैच जिता रहे हैं। उनका अनुभव ऑस्ट्रेलिया में हमारे बहुत काम आएगा। हमें उम्मीद है कि वे वहां अपनी परफॉर्मेंस का जादू बिखेरेंगे।”
गिल ने यह भी कहा कि – ‘हर कप्तान को अपनी टीम में ऐसे अनुभवी प्लेयर्स की जरूरत होती है, जो मुश्किल हालात में मैच को अपने दम पर निकाल सकें।’

7 महीने बाद वापसी कर रहे हैं विराट और रोहित…
इसी साल मार्च में भारत को चैंपियंस ट्रॉफी जिताने के बाद अब विराट कोहली और रोहित शर्मा पहली बार इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते नजर आएंगे।
विराट ने पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहम पारियां खेली थीं, जबकि रोहित प्लेयर ऑफ द फाइनल रहे थे। दोनों दिग्गज लगभग 7 महीने बाद मैदान पर वापसी कर रहे हैं।
पहली बार वनडे कप्तान के तौर पर मैदान में उतरेंगे गिल..
ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए टीम इंडिया में बड़ा बदलाव हुआ है। रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाकर 26 वर्षीय शुभमन गिल को नया वनडे कप्तान बनाया गया है। गिल इसी साल रोहित के टेस्ट रिटायरमेंट के बाद टेस्ट टीम की कमान भी संभाल चुके हैं।
वेस्टइंडीज के खिलाफ उन्होंने भारत को 2-0 से टेस्ट सीरीज जीत दिलाई थी।

गिल ने बताया – वनडे में टीम की फॉर्म मजबूत
गिल ने कहा,
“हम पिछले कुछ सालों से वनडे क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। टीम में निरंतरता है और हर मैच में वही प्लेइंग-11 उतरती है। अब हम ऑस्ट्रेलिया में बेहतर प्रदर्शन के लिए तैयार हैं।”
वर्ल्ड कप फाइनल के बाद पहली वनडे भिड़ंत…
भारत और ऑस्ट्रेलिया आखिरी बार 2023 वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में भिड़े थे, जहां ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से हराया था। अब दोनों के बीच यह पहली वनडे सीरीज होगी। पिछली बार चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल (2025) में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को मात दी थी।
5 साल बाद ऑस्ट्रेलिया में खेलेंगे गिल…
शुभमन गिल ने ऑस्ट्रेलिया में आखिरी वनडे 2020 में खेला था, जब उन्हें रोहित शर्मा की जगह ओपनिंग का मौका मिला था। अब वे 5 साल बाद अपनी ही कप्तानी में व्हाइट बॉल सीरीज खेलते नजर आएंगे।
ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए भारतीय टीम स्क्वायड…
शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर (उप कप्तान), अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल।
