IND vs AUS ICC Champion Trophy: चैंपियन ट्रॉफी में भारत ने 6 विकेट खोकर शानदार जीत हासिल की। यह मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया। जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बैंटिंग चुनी और 49.3 ओवर में 264 रन बनाकर आलआउट हो गई। वहीं भारत ने 48.1 ओवर में 267 रन बनाकर धमाकेदार जीत हासिल की। विराट कोहली की 84 रन की शानदार पारी और हार्दिक के छक्को ने इंडिया को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।
Read More:Indians Wear Black bands: काली पट्टी बांधकर उतरे इंडियन खिलाड़ी..जाने वजह..
IND vs AUS ICC Champion Trophy: भारत की बल्लेबाजी..
रोहित शर्मा 29 गेंद में 28 रन , शुभमन गिल 11 गेंद में 8 रन, विराट कोहली 98 गेंद में 84 रन , श्रेयस अय्यर 62 गेंद में 45 रन , हार्दिक पंड्या 24 गेंद में 28 रन , अक्षर पटेल 27 गेंद में 30 रन, रवींद्र जडेजा 1 गेंद में 2 रन और केएल राहुल 34 गेंद में 42 रन बनाकर नबाद रहें। आखिर में हार्दिक पंड्या ने तेजी से 28 रन बनाए और केएल राहुल ने छक्का मारकर जीत दिलाई। वे 42 रन बनाकर नाबाद लौटे। वहीं प्लेयर ऑफ द मैच बने सबके चहीते बेहतरीन बल्लेबाज विराट कोहली।

IND vs AUS ICC Champion Trophy: विराट का शानदार प्रदर्शन..
25वें ओवर में विराट कोहली ने फिफ्टी पूरी कर ली थी। यह कोहली का 74वां अर्धशतक है। वो सेमीफाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच बने , जिन्होंने 84 रन की बेहद अहम पारी खेली। कोहली ने रन चेज में 3 बड़ी साझेदारियां भी कीं। उन्होंने श्रेयस अय्यर के साथ 91, अक्षर पटेल के साथ 44 और केएल राहुल के साथ 47 रन जोड़े। इन्हीं पार्टनरशिप ने रन चेज को आसान बनाया। और विराट कोहली 98 गेंद में 84 रन बनाए जिसमें 5 चौंके शामिल रहें।

IND vs AUS ICC Champion Trophy: ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी…
स्टीव स्मिथ ने 96 बाल में 73 रन बनाए जिसमें 1 छक्का 4 चौके शामिल रहें। एलेक्स कैरी 57 बाल में 61 रन बनाकर फिफ्टी पूरी की। ट्रैविस हेड 33 गेंद 39 रन, कूपर कोनोली 36 गेंद में 39 रन, मार्नस लाबुशेन 29 रन, जोश इंग्लिस 11 रन, ग्लेन मैक्सवेल 7 रन, नाथन एलिस 10 रन, बेन ड्वारशस 19 रन, एडम जम्पा 7 रन वहीं तनवीर संघा 1 रन बनाकर नॉट आउट रहें।

टीम इंडिया से मोहम्मद शमी ने 3, रवींद्र जडेजा और वरुण चक्रवर्ती ने 2-2 विकेट लिए।
IND vs AUS ICC Champion Trophy: ICC टूर्नामेंट में हेड टू हेड
। ICC टूर्नामेंट के नॉकआउट में दोनों टीमें 9वीं बार भिड़ेंगी। इसके पहले ICC टूर्नामेंट के नॉकआउट में दोनों टीमें अब तक 8 बार भिड़ चुकी है। जिसमें से भारत को 4 में और ऑस्ट्रेलिया को भी 4 मैचों में जीत मिली है। भारत और ऑस्ट्रेलिया आखिरी बार 2023 के वनडे वर्ल्ड कप में एक दूसरे के सामने आईं थी, तब ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से हराकर जीत अपने नाम की थी। भारत के पास उससे हार का हिसाब बराबर करने का मौका है।
वनडे में किसका पलड़ा भारी…
ICC के 2 वनडे टूर्नामेंट होते हैं, वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी। इन टूर्नामेंट में दोनों टीमें 18 बार भिड़ीं चुकी है, जिनमें से 7 में भारत और 10 में ऑस्ट्रेलिया को जीत मिली। इस दौरान 1 मैच बेनतीजन रहा। हालांकि, ICC टूर्नामेंट के नॉकआउट में दोनों टीमें 9वीं बार भिड़ेंगी।

दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11
भारत
रोहित शर्मा (कप्तान),
शुभमन गिल,
विराट कोहली,
श्रेयस अय्यर,
केएल राहुल (विकेटकीपर),
हार्दिक पंड्या,
अक्षर पटेल,
रवींद्र जडेजा,
कुलदीप यादव,
हर्षित राणा/वरुण चक्रवर्ती और मोहम्मद शमी।
ऑस्ट्रेलिया
स्टीव स्मिथ (कप्तान),
ट्रैविस हेड,
जैक फ्रेजर मैगर्क/कूपर कोनोली,
मार्नस लाबुशेन,
जोश इंग्लिस (विकेटकीपर),
एलेक्स कैरी,
ग्लेन मैक्सवेल,
नाथन एलिस,
बेन ड्वारशस,
एडम जम्पा और तनवीर संघा।
