IND vs AUS ICC Champion Trophy: चैंपियन ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बैंटिंग चुनी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में सेमीफाइनल का पहला मैच खेला जा रहा हैं। जिसमें रोहित शर्मा लगातार 14वीं बार टॉस हारे।
Read More: UP vs GG WPL 2025: गुजरात जायंट्स ने यूपी वॉरियर्स को 81 रन से हराया…
दोनों टीमो के 3-3 मैच हो चुके है, जिसमें भारत ने तीनों मैंचों में शानदार जीत हासिल की है। और ऑस्ट्रेलिया कि बात करें तो वो 1 मैच जीती और 2 मैच बारिश की वजह से बेनतिजन रहें। अब आज का सेमीफाइनल मैच काफी दिलचस्प होने वाला है। भारतीय क्रिकेट टीम का एक बार फिर आईसीसी टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी। जब भी टीम इंडिया के सामने ऑस्ट्रेलिया आती है तो मैच काफी रोमांचक हो जाता है।
IND vs AUS ICC Champion Trophy: ICC टूर्नामेंट में हेड टू हेड
। ICC टूर्नामेंट के नॉकआउट में दोनों टीमें 9वीं बार भिड़ेंगी। इसके पहले ICC टूर्नामेंट के नॉकआउट में दोनों टीमें अब तक 8 बार भिड़ चुकी है। जिसमें से भारत को 4 में और ऑस्ट्रेलिया को भी 4 मैचों में जीत मिली है। भारत और ऑस्ट्रेलिया आखिरी बार 2023 के वनडे वर्ल्ड कप में एक दूसरे के सामने आईं थी, तब ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से हराकर जीत अपने नाम की थी। भारत के पास उससे हार का हिसाब बराबर करने का मौका है।

वनडे में किसका पलड़ा भारी…
ICC के 2 वनडे टूर्नामेंट होते हैं, वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी। इन टूर्नामेंट में दोनों टीमें 18 बार भिड़ीं चुकी है, जिनमें से 7 में भारत और 10 में ऑस्ट्रेलिया को जीत मिली। इस दौरान 1 मैच बेनतीजन रहा। हालांकि, ICC टूर्नामेंट के नॉकआउट में दोनों टीमें 9वीं बार भिड़ेंगी।

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा सेमीफाइनल के पहले कहा…

आगे कहा कि…
IND vs AUS ICC Champion Trophy: कब और किस प्लेटफार्म में देख सकते है मैच
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का सेमीफाइनल मुकाबला दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर खेला जाएगा। यह मैच स्टार स्पोर्ट्स और नेटवर्क 18 के चैनलों पर देखा जा सकेगा। मैच की लाइव स्ट्रीमिंग ऑनलाइन जियोहॉटस्टार (JioHotstar) एप पर देखा जा सकता है।
दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11
भारत
रोहित शर्मा (कप्तान),
शुभमन गिल,
विराट कोहली,
श्रेयस अय्यर,
केएल राहुल (विकेटकीपर),
हार्दिक पंड्या,
अक्षर पटेल,
रवींद्र जडेजा,
कुलदीप यादव,
हर्षित राणा/वरुण चक्रवर्ती और मोहम्मद शमी।
ऑस्ट्रेलिया
स्टीव स्मिथ (कप्तान),
ट्रैविस हेड,
जैक फ्रेजर मैगर्क/कूपर कोनोली,
मार्नस लाबुशेन,
जोश इंग्लिस (विकेटकीपर),
एलेक्स कैरी,
ग्लेन मैक्सवेल,
नाथन एलिस,
बेन ड्वारशस,
एडम जम्पा और तनवीर संघा।
