टीम इंडिया एडिलेड का किला नहीं भेद पाई है. ऑस्ट्रेलिया ने पिंक बॉल टेस्ट को 10 विकेट से जीत लिया है. इसके साथ ही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-1 की बराबरी भी कर ली है. एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया पिंक बॉल टेस्ट में कभी नहीं हारा है. ये उसकी लगातार आठवीं जीत है. इस टेस्ट में टीम इंडिया पहली पारी में सिर्फ 180 रन बना सकी थी. इसके बाद ट्रेविस हेड के 140 रनों की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने 337 रन बनाए और 157 रनों की बढ़त हासिल की. फिर दूसरी पारी में भारतीय टीम 175 रन ही बना सकी और ऑस्ट्रेलिया को सिर्फ 19 रनों का लक्ष्य दिया, जिसे कंगारुओं ने बिना कोई विकेट गंवाए हासिल कर लिया. ऑस्ट्रेलिया के लिए पहली पारी में मिचेल स्टार्क ने 6 विकेट झटके, वहीं दूसरी पारी में पैट कमिंस ने पांच विकेट लिए.
