भारतीय क्रिकेट इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा
भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज में दोनों टीमों के स्पिनर्स ने मिलकर एक बड़ा कारनामा किया है 55 साल पुराना एक रिकॉर्ड तोड़ दिया है. मुंबई टेस्ट में स्पिनर्स 24 विकेट ले चुके हैं.भारतीय टीम के लिए मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 150 रन का टारगेट चेज करना भी काफी मुश्किल माना जाता है. इस सीरीज में स्पिन गेंदबाजों का बोलबाला देखने को मिला है.
मुंबई टेस्ट में स्पिनर्स कुल 24 विकेट हासिल कर चुके हैं. बेंगलुरु और पुणे टेस्ट में स्पिनर्स का ही दबदबा देखने को मिला था. इस सीरीज में स्पिन गेंदबाज अभी तक 71 विकेट हासिल किए थे. भारत में पहला मौका है जब किसी 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में स्पिनर्स ने इतने विकेट लिए हैं. इससे पहले साल 1969 में खेली गई भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 69 विकेट स्पिनर्स के नाम रहे थे. इसी के साथ 55 साल के बाद अब इन दोनों टीमों ने मिलकर ही इस रिकॉर्ड को तोड़ा है.रगेट चेज करना भी काफी मुश्किल माना जाता है. इस सीरीज में स्पिन गेंदबाजों का बोलबाला देखने को मिला है.
