IND A vs SA A 3rd ODI 2025: राजकोट में खेले गए आखिरी वनडे में साउथ अफ्रीका-ए 73 रन से भारत को हराया। लेकिन फिर भी 3 मैचों की सीरीज पर भारत ने 2-1 से कब्जा जमा लिया। यह मैच 19 नवंबर को खेला गया जिसमें भारतीय टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी, वहीं पहले बैटिंग करने उतरी साउथ अफ्रीका-ए टीम ने 50 ओवर में 6 विकेट खोकर 325 रन बनाए।
Read More: Aishwarya Rai Video Viral: ऐश्वर्या राय ने PM मोदी के छुए पैर लिया आशीर्वाद, वीडियो हो रहा वायरल…
साउथ अफ्रीका की धमाकेदार बल्लेबाजी
टीम से लुआन- ड्रे प्रीटोरियस ने 98 गेंदो पर 123 रन बनाए, जिसमें 9 चौके, 6 छक्के शामिल रहे, रिवाल्डो मूनसामी ने 130 गेंद में 107 रन बनाए, जिसमें 13 चौके, 2 छक्के शामिल है। 37वें ओवर तक दोनों खिलाड़ी क्रीज पर जमे रहे, लेकिन फिर प्रसिद्ध कृष्णा ने दोनों खिलाड़ियो को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया, फिर डिलानो पोटगीटर आएं उन्होंने 30 रन बनाए, इसी के साथ टीम ने 50 ओवर में 325 रन बनाए।

वहीं भारतीय टीम से खलील, हर्षित और प्रसिद्ध कृष्णा ने 2-2 विकेट झटके।
The SA A side have beaten India A in the 3rd and final match of the One-Day series by 73 runs
Pretorius 123(98)
Moonsamy 107(130)
Nqaba Peter 4/484-Day series: 1-1
1-Day series: 2-1 for India A pic.twitter.com/gJMb4TCc4I— Werner (@Werries_) November 19, 2025
भारतीय टीम की बल्लेबाजी
टारगेट का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की ओर से अभिषेक शर्मा 11 रन बनाकर आउट हो गए, इसके बाद रियान पराग, तिलक वर्मा और ऋतुराज गायकवाड़ भी जल्द ही आउट हो गए। आखिरी में मानव सुथार और प्रसिद्ध कृष्णा ने 23- 23 रन बनाए और ईशान और आयुष ने अर्धशतक भी लगाया लेकिन टारगेट हासिल नहीं कर सके और पूरी टीम 49.1 ओवर में 252 रन बनाकर सिमट गई।

आयुष और ईशान के अर्धशतक ने जगाई उम्मीद..लेकिन टूटी!
ईशान किशन और आयुष बडोनी ने फिफ्टी लगाई दोनों ने 88 रनों की साझेदारी की, ईशान ने 67 गेंद पर 53 रन बनाए, जिसमें 3 चौके, 2 छक्के शामिल थे। आयुष बडोनी ने 66 गेंद पर 66 रन बनाकर आउट हो गए, जिसमें 8 चौके शामिल रहें।
साउथ अफ्रीका से स्पिनर नकबायोम्जी पीटर ने 4 विकेट लिए।
सीरीज 2-1 से भारत के नाम
आखिरी मैच में भले ही भारत को हार मिली हो, लेकिन पहले के दो मैचों में शानदार जीत की वजह से भारत ने सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया है।
