46 साल बाद रीवा को मिलेगी हवाई सेवा की सौगात, पीएम मोदी करेंगे एयरपोर्ट का लोकार्पण
रीवा: रीवा एयरपोर्ट के शुरू होने के साथ ही मध्य प्रदेश का 46 साल पुराना सपना साकार होने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वर्चुअली रीवा एयरपोर्ट का लोकार्पणकिया , जो रीवा और पूरे विंध्य क्षेत्र के लिए ऐतिहासिक दिन है रीवा एयरपोर्ट के निर्माण से इस क्षेत्र के विकास को गति मिलेगी और नए अवसरों के द्वार खुलेंगे।
रीवा एयरपोर्ट का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है, और स्थानीय प्रशासन ने लोकार्पण समारोह के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं।
एयरपोर्ट का निर्माण:
रीवा की चोरहटा हवाई पट्टी का विस्तार करके एयरपोर्ट बनाया गया है, जिसका शिलान्यास 15 फरवरी 2023 को हुआ था। इसके निर्माण के लिए 500 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गई थी, और भारतीय विमान पत्तन प्राधिकरण ने डेढ़ साल में इसका निर्माण पूरा कर लिया। एयरपोर्ट निर्माण के लिए 323 एकड़ जमीन 99 साल की लीज पर दी गई थी, जिसमें आसपास के गाँवों की भूमि शामिल है। हवाई पट्टी का विस्तार 2300 मीटर किया गया है, और एयरपोर्ट में हवाई टर्मिनल बिल्डिंग, एयर ट्रैफिक कंट्रोल टॉवर और सुरक्षा के लिए बाउंड्रीवॉल का निर्माण भी पूरा हो चुका है।
हवाई सेवा शुरू:
एयरपोर्ट के लोकार्पण के बाद पहले 19-सीटर और बाद में 72-सीटर विमानों का संचालन शुरू हुआ । उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने बताया कि 5 नवंबर से 19-सीटर शेड्यूल फ्लाइट शुरू होगी, जो रीवा से भोपाल और खजुराहो के बीच उड़ान भरेगी। बाद में 72-सीटर विमान रीवा से इंदौर, हैदराबाद और दिल्ली के लिए भी उड़ान भरेंगे।
इस एयरपोर्ट के संचालन से रीवा और पूरे विंध्य क्षेत्र में पर्यटन, उद्योग, शिक्षा, और रोजगार के नए अवसर उत्पन्न होंगे।
“Kasam Khuda Ki…”: Salman Khan References Death Threats on ‘Bigg Boss’