उत्तर प्रदेश में झांसी के मोंठ थाना क्षेत्र में आज देर शाम पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। पुलिस का कहना है की दीपावली के समय मोंठ थाना क्षेत्र व एरच थाना क्षेत्र में बदमाशों के द्वारा उत्पाद मचाते हुए कई लूट की घटनाओं को अंजाम दिया गया था। तभी से पुलिस लगातार इन बदमाशाें की तलाश में जुटी थी।
Contents
तीन बदमाशों के साथ हुई मुठभेड़, एक के पैर में लगी गोली
झा्ंसी के मोंठ के खिरिया घाट रोड पर चेकिंग के दौरान मोंठ थाना, एरच थाना व स्वॉट की संयुक्त पुलिस टीम के साथ तीन बदमाशों की मुठभेड़ हो गई। जिसमें विशेष रूप से पुलिस की गाेली से बदमाश कपिल कबूतरा के पैर में गोली लग गई। जिससे वह घायल हो गया। बाकी दाे बदमाशाें काे भी गिरफ्तार कर लिया है
लूट का सामान पुलिस ने किया बरामद
पुलिस ने घायल बदमाश को उपचार के लिए झांसी के मेडिकल कॉलेज में भर्ती करा दिया। पुलिस ने बाकी दो बदमाशों को भी घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया गया।आपकाे बता दें की बदमाशों के कब्जे से अवैध असलहा समेत लूट में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल उसके साथ ही सोने चांदी के आभूषण व मोबाइल आदि सामान बरामद किया गया।