In Morena miscreants opened fire on a Dalit family: मुरैना में आए दिन फायरिंग की खबरे सामने आती रहती है. लेकिन इस बार दलित परिवार के उपर फायरिंग की घटना से क्षेत्र में डर का माहौल है. पूरा मामला जौरा विकासखंड के राजाराम पुरा गांव का है..

जहा दलित परिवार के साथ दबंगों ने मारपीट करते हुए फायरिंग की. पीड़ित परिवार ने खेत में गाय चराने और बाजरे की करब उठाने से मना किया तो..
फिर लाठी-डंडों से मारपीट की

गुस्साए गांव के दबंगों ने दलित परिवार के घर पहुंचकर पहले ताबड़तोड़ फायरिंग की, फिर लाठी-डंडों से मारपीट की.
In Morena miscreants opened fire on a Dalit family: इस घटना में परिवार के पांच लोग घायल हैं.. जिन्हें जौरा अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
साथ ही पीड़ित परिवार ने पुलिस पर भी आरोप लगाया है की पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करने में भी देरी की. घटना 1 जनवरी दोपहर 3 बजे की है. और वीडियो शुक्रवार सुबह सामने आया है.
बाजरे की करब भी उठा ली
पीड़ित महाराज जाटव ने बताया की गांव के दबंग बनवारी गुर्जर और उसके साथियों की गायें उनके खेत में चर रही थीं. और परिवार ने इसका विरोध किया तो उन्होने बाजरे की करब भी उठा ली.
इस बात को लेकर बहस हुई और विवाद बढ़ गया.. जिसके बाद दबंगों ने धमकी दी.
8-10 राउंड फायरिंग की

पीड़ित ने आरोप लगाया है कि.. बनवारी गुर्जर और 10-12 साथियों के साथ दलित परिवार के घर पहुंचा.
पहले 8 से 10 राउंड फायरिंग की, इसके बाद लाठी-डंडों से परिवार पर हमला कर दिया गया.
वीडियो में देखा जा सकता है की युवक हाथ में लाठी-डंडे लिए दिख रहे है.
In Morena miscreants opened fire on a Dalit family: इस घटना में मारपीट में रमेश जाटव, महाराज जाटव, बहादुर जाटव, महादेवी जाटव और सिमला जाटव घायल हुए हैं.
विवाद के दौरान परिवार के एक बुजुर्ग ने दबंगों के सामने हाथ जोड़कर माफी भी मांगी, लेकिन इसके बावजूद आरोपियों ने मारपीट बंद नहीं की.
पुलिस पर एफआईआर में देरी करने का आरोप
घटना के बाद घायल परिजन जौरा थाना पहुंचे. लेकिन पुलिस ने शिकायत दर्ज करने में देरी करदी.
