

MP News: मध्य प्रदेश भाजपा ने अपनी चौथी सूची जारी करते हुए 9 और जिलों के जिला अध्यक्षों के नाम का ऐलान कर दिए है। गुरुवार शाम को पार्टी ने एक के बाद एक 9 जिला अध्यक्षों के नाम घोषित किया इसके साथ ही अब तक कुल 55 जिलों के जिला अध्यक्षों की सूची जारी कीजा चुकी है। बाकी बचे जिला अध्यक्षों की सूची जल्द ही जारी होगी।
आज घोषित हुए जिला अध्यक्षों जिले और नाम।
ग्वालियर ग्रामीण से प्रेम सिंह राजपूत को बनाया जिला अध्यक्ष
खरगोन से नंदा ब्राह्मने को बनाया जिला अध्यक्ष
धार ग्रामीण से चंचल पाटीदार बने जिला अध्यक्ष
राजगढ़ से ज्ञान सिंह गुर्जर को बनाया गया जिला अध्यक्ष
शहडोल से अमिता चपरा को बनाया गया जिला अध्यक्ष
पांढुर्णा से संदीप मोहोड़ जिला अध्यक्ष बनाया
सतना से भगवती प्रसाद पांडे को बनाया गया जिला अध्यक्ष
सीहोर से नरेश मेवाडा जिला अध्यक्ष बनाए गए
धार से निलेश भारती को बनाया जिला अध्यक्ष