Chhatarpur Love Jihad : छतरपुर में लव जिहाद के मामले में मुस्लिम युवक रंगेहाथों पकड़ा गया बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मुस्लिम युवक को निजी होटल से पकड़ा है आरोप है कि युवक एक होटल के कमरे में एक हिंदू लड़की के साथ पकड़ा गया था। हालांकि, लड़की ने बचाव में कहा कि युवक उसे 35 हजार रुपए के कर्ज को लेकर ब्लैकमेल कर रहा था और जबरदस्ती होटल बुलाया था।
बंजरंग दल के कार्यकर्ता होटल पहुंचे
लव जिहाद के मामले लगातार बढ़ रहे है बंजरंगदल के कार्यकताओं ने मुस्लिम युवक हिंदू लड़की के साथ होटल में पकड़ा गया बताया जा रहा है कि लड़की को 35 हजार रूपए के कर्ज को लेकर ब्लैकमेल कर रहा था बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जमकर पीटा और नाले की गंदगी मुंह पर पोत दी। फिर बाल पकड़कर घसीटते हुए थाने ले गए
read more :सीएम मोहन ने दिग्विजय सिंह को दिया करारा जवाब..”शहीद पर बयान शर्मनाक”
Chhatarpur Love Jihad : 10 हजार लिए पहले, माग रहा था 35 हजार
वीरेंद्र श्रीवास के मुताबिक इसके पहले भी आरोपी ने 10 हजार रुपए ले लिए थे। घटना वाले दिन उसने 35 हजार रुपए की मांग करते हुए लड़की को होटल के कमरे में बुलाया था। वहीं लड़की के मोबाइल में कुछ आपत्तिजनक सामग्री मिली है, जो उसके हिसाब से युवक द्वारा उपयोग की जा रही थी।
मुस्लिम युवक ने फर्जी आईडी से कमरा बुक कराया
फर्जी आईडी से कमरा बुक करवाया था होटल संचालक ने इसकी सूचना बंजरंग दल को दी थी
