इमरान की मौत?
इधर, जेल प्रशासन ने साफ कर दिया कि यह बकवास है। इमरान खान पूरी तरह स्वस्थ हैं और जेल में ही हैं। अदियाला जेल के अधिकारियों ने कहा कि इमरान खान को पूरी मेडिकल सुविधा मिल रही है। उन्हें कहीं और ट्रांसफर करने या बाहर निकालने की कोई बात ही नहीं है।
Imran Khan jail death rumors: इमरान की बहनों का धरना
वहीं पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, ये अफवाहें बेबुनियाद हैं। इससे पहले मई 2025 में भी ऐसी ही मौत की झूठी खबरें वायरल हुई थीं, लेकिन इमरान खान बिल्कुल ठीक थे। दरअसल, यह हंगामा तब भड़का जब इमरान की बहनें – नूरीन नियाजी, अलीमा खान और डॉ. उज़्मा खान – जेल के बाहर धरना दे रही थीं।

इमरान की बहन पर लाठीचार्ज
बता दे कि, इमरान से एक महीने से मुलाकात बंद होने के कारण वे शांतिपूर्ण विरोध कर रही थीं। तभी अचानक लाइटें बंद हो गईं और पंजाब पुलिस ने उन पर लाठीचार्ज कर दिया। नूरीन नियाजी ने बताया कि 71 साल की उम्र में उन्हें बाल खींचकर सड़क पर घसीटा गया, और अन्य महिलाओं को भी थप्पड़ मारे गए।

इमरान की मौत की खबरें झूठी
Imran Khan jail death rumors: PTI ने आरोप लगाया कि विदेशी सोशल मीडिया अकाउंट्स से इमरान की मौत की खबरें फैलाई जा रही हैं, जो राष्ट्रीय सुरक्षा और मानवाधिकारों का उल्लंघन है। पार्टी ने चेतावनी दी कि इमरान खान की सुरक्षा, स्वास्थ्य और संवैधानिक अधिकारों की जिम्मेदारी सीधे सरकार पर है।
अगर कोई अनहोनी हुई तो इसे बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वहीं PTI ने अफवाह फैलाने वालों की जांच कराने की भी मांग की।
