IITian Baba Arrest : प्रयागराग महाकुंभ से चर्चाओं में आए IIT बाबा अभय सिंह को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दें कि, अभय सिंह को पुलिस ने हिरासत में लिया है। IIT बाबा को गांजा रखने के आरोप में हिरासत में लिया गया है। जयपुर में IITian बाबा के खिलाफ ये कार्रवाई की गई है, और उनके खिलाफ ndps एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।
बता दें कि IITian बाबा के नाम से प्रसिद्ध अभय सिंह ने मुंबई IIT से एयरोस्पेस इंजीनियरिंग की। इसके बाद उन्होंने कनाडा में भी नौकरी की। मगर फिर वह अध्यात्म की राह पर निकल गए। प्रयागराज महाकुंभ में आने के बाद वह पूरे देश में छा गए और हर तरफ उनकी चर्चा होने लगी। मगर अब वह फंस गए हैं। गांजा रखने के आरोप में पुलिस ने उन्हें गिरफ्त में ले लिया है।
सोशल मीडिया पर दी थी सुसाइड की धमकी
दरअसल, IITian बाबा अभय सिंह ने सोशल मीडिया पर अपनी जान देने की धमकी दी थी, जिसके बाद पुलिस जयपुर के रिद्धि सिद्धि पार्क क्लासिक होटल पहुंची। यहां अभय सिंह ठहरे हुए थे। बताया जा रहा है कि पुलिस ने IITian बाबा को इसी होटल से हिरासत में लिया है।
Read More: Ranveer Allahbadia : सुप्रीम कोर्ट ने रणवीर इलाहाबादिया को पॉडकास्ट फिर से शुरू करने की अनुमति दी
IITian Baba Arrest: अभय सिंह को अरेस्ट करने के कुछ ही देर में ही उन्हें जमानत मिल गई। वहीं अब IIT बाबा सोशल मीडिया पर फिर से ट्रेंड कर रहे हैं, और उनके कई वीडियो वायरल हो रहे हैं। ऐसे में उनका एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह वृंदावन के फेमस संत प्रेमानंद महाराज को लेकर बात कर रहे हैं। उन्होंने वायरल वीडियो में आश्रम को लेकर कई बड़े राज खोले हैं।
IITian Baba Arrest: प्रेमानंद महाराज के आश्रम के के लिये बोला
अभय सिंह की एक वीडियो वायरल हो रही है जिसमें वह बता रहे हैं कि उन्हें प्रेमानंद महाराज कैसे लगते हैं, उन्होंने बताया कि प्रेमानंद महाराज मुझे बहुत अच्छे लगते हैं, उनकी बात सुनकर मन एक दम शांत हो जाता है।
वहीं एक और वीडियो में IIT बाबा बता रहे हैं कि “वह वृंदावन गए थे, तब उन्होंने सोचा कि एक बार प्रेमानंद महाराज से भी मिलते हैं, तो पता चला कि उनसे मिलने के लिए नंबर लगाना पड़ता है, तब जाकर उनसे मिल पाते हैं। मैं वृंदावन 2 दिन रुका था, जहां रुका था उनका आश्रम बिल्कुल पास में था। लेकिन फिर उनसे मुलाकात नहीं हो सकी”
बता दें, IIT Baba के पास डेढ़ ग्राम गांजा मिला था। इस पर अभय सिंह ने कहा कि वह एक अघोरी बाबा है और परंपरा के मुताबिक गांजे का सेवन करते हैं।
