सुर्खियों वाले इंजीनियर बाबा
Maha Kumbh: खबर यूपी के प्रयागराज से है जहां IIT इंजीनियर बाबा अचानक महाकुंभ छोड़ कर चले गए…अब मन में सवाल तो होगा कि आखिर कार बाबा कहां चले गए और क्यों?
Maha Kumbh: दरअसल महाकुंभ में पहुंचे IIT बाबा इन दिनों सुर्खियों में है… आपको बतादें की हरियाणा के अभय सिंह जो पहले IIT से एयरोस्पेस में बीटेक करने के बाद कनाडा में लाखों के पैकेज पर काम कर रहे थे ने अचानक महाकुंभ का आश्रम छोड़ दिया। अब वह आध्यात्मिक मार्ग पर चलने के लिए प्रसिद्ध हो गए हैं।
Maha Kumbh: अभय सिंह जिन्हें इंजीनियर बाबा के नाम से जाना जाता है… पहले अत्यधिक तनाव और डिप्रेशन से जूझ रहे थे। बचपन से ही वे घर से भाग जाने की इच्छा रखते थे और इसके बाद उन्होंने मुंबई में शिक्षा प्राप्त की फिर आईआईटी में एयरोस्पेस का कोर्स किया। इसके बाद उन्हें कनाडा में एक बड़ी नौकरी मिली लेकिन वहां भी उन्हें मानसिक शांति नहीं मिली।
महाकुंभ से IIT बाबा क्यों चले गए पढ़िए…
Maha Kumbh: दरअसल उनकी मानसिक स्थिति को देखकर महाकुंभ के कुछ साधुओं ने बताया कि वह नशे का सेवन करने लगे थे। इसके बाद उन्हें जूना अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर अवधेशानंद गिरी के पास भेजा गया जहां उनकी स्थिति और बिगड़ी। जिसके बाद जूना अखाड़े ने उन्हें आश्रम छोड़ने का निर्देश दिया और वे वहां से कहीं चले गए।
Maha Kumbh: अभय सिंह का यह कदम एक गंभीर मानसिक संघर्ष का परिणाम था जिसने उन्हें अपनी जिंदगी के उद्देश्य की खोज में आध्यात्मिक रास्ता अपनाने के लिए प्रेरित किया।
