If you don’t do your homework then.. : अगर होमवर्क नहीं करेंगे तो उतारने पड़ेंगे कपड़े.. चौकिए मत ये घटना सच है.. दरहसल सीहोर के ग्राम जताखेड़ा स्थित सेंट मार्टिन स्कूल में होमवर्क न करने पर बच्चों के कपड़े उतरवाने और ठंड में खड़ा करने का शर्मनाक मामला सामने आया है..
If you don’t do your homework then.. : अब ये मामला कैसे सामने आया ?
तो इस घटना में शामिल बच्चों की अर्द्धनग्न फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई.. जिसके बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने स्कूल संचालक को नोटिस जारी किया.
एक लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया
वहीं तुरंत कार्रवाई करते हुए इस मामले में सीहोर के डीईओ संजय सिंह तोमर ने बताया कि.. जवाब से असंतुष्ट होकर स्कूल पर एक लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया..
If you don’t do your homework then.. : और साथ ही प्रिंसिपल समरीन खान, ड्राइवर सीबू जाफरी और एक अन्य कर्मचारी अमरसिंह वर्मा को तत्काल हटाने के आदेश दिए गए हैं..
हिंदू संगठनों ने स्कूल के बाहर जमकर प्रदर्शन किया
घटना के बाद शुक्रवार को विहिप, बजरंग दल और अन्य हिंदू संगठनों ने स्कूल के बाहर जमकर प्रदर्शन किया.
अभिभावकों ने नारेबाजी की और पुलिस, तहसीलदार तथा सीएसपी को मामले की जानकारी दी.
बच्चों का क्या कहना है ?
बच्चों का कहना है की होमवर्क ना करने पर हमसे काम करवाया जाता था. और कपड़े उतार कर ठंड में खड़े होने को कहा जाता था..
और अगर नहीं किया तो प्रोजेक्ट में कम नंबर देने की धमकी दी जाती थी.. वहीं बच्चों से ड्राइवर ग्राउंड से पत्थर बिनवाता था.
If you don’t do your homework then.. : पीड़ित बच्चों ने बताया कि.. होमवर्क पूरा न होने पर उनके कपड़े उतरवाए जाते थे।
और नवंबर से यह काम रोजाना हो रहा था.
बच्चों का आरोप है कि.. यह सब प्रिंसिपल के निर्देश पर होता था. इसके अलावा ड्राइवर सीबू जाफरी ग्राउंड में पत्थर बिनवाता और प्रोजेक्ट में नंबर काटने की धमकी देता था.
