If you also get piercing done then be careful: लड़कियों का फैसन तो आप लोग जानते ही है.. लेकिन कभी भी कुछ गलतियां भारी पड़ सकती है. जैसे कई लड़कियां नाक और कान बचपन में ही छिदवा लेती हैं, और कुछ महिलाएं बड़े होने के बाद पियर्सिंग कराती हैं.

थोड़ी-सी लापरवाही इंफेक्शन का कारण
और कई बार नाक छिदवाने के बाद हल्का दर्द, सूजन या जलन होता ही है. हालांकि थोड़ी-सी लापरवाही इंफेक्शन का कारण बन सकती है.
घरेलू उपाय अपनाकर दर्द से राहत मिल सकती
तो अगर आप अभी नाक छिदवा रही हैं या हाल ही में पियर्सिंग कराई है, तो कुछ आसान घरेलू उपाय अपनाकर दर्द से राहत मिल सकती हैं. और इंफेक्शन के खतरे को भी कम कर सकती हैं.
नमक वाले गुनगुने पानी से सफाई
If you also get piercing done then be careful: और नाक छिदवाने के बाद दिन में 1–2 बार गुनगुने पानी में थोड़ा-सा नमक मिलाकर कॉटन की मदद से पियर्सिंग वाली जगह को हल्के हाथ से साफ करें.
नारियल तेल या सरसों का तेल
और शुद्ध नारियल तेल या सरसों का तेल एंटी-बैक्टीरियल गुणों से भरपूर होता है. रात में सोने से पहले एक बूंद तेल साफ उंगली या कॉटन से छिद्र के आसपास लगाएं.
एलोवेरा जेल
और ताजा एलोवेरा जेल लगाने से ठंडक मिलती है और त्वचा जल्दी ठीक होती है.
हल्दी का प्रयोग सावधानी से करें
और हल्दी में एंटीसेप्टिक गुण होते हैं. अगर सूजन ज्यादा हो तो हल्दी और पानी का हल्का-सा लेप बनाकर आसपास (सीधे छेद के अंदर नहीं) लगा सकती हैं.
बार-बार छूने से बचें
बता दें की गंदे हाथों से नाक की पियर्सिंग को बार-बार छूना इंफेक्शन का सबसे बड़ा कारण बन सकता है.
हल्के और अच्छे मटीरियल की नथ
शुरुआत में सोना या मेडिकल-ग्रेड स्टड ही पहनें. भारी या नकली धातु की नथ से एलर्जी और दर्द बढ़ सकता है.
If you also get piercing done then be careful: ज्यादा दर्द या पस दिखे तो सावधान
अगर लगातार दर्द, ज्यादा सूजन, लालिमा या पस निकलने लगे तो घरेलू उपायों पर निर्भर न रहें और डॉक्टर से सलाह लें.
