ICC Test Ranking: ICC टेस्ट रैंकिंग में Indian Team के विकेटकीपर ऋषभ पंत ने फिर से टॉप-10 बल्लेबाजों में वापसी कर ली है। पंत 12वीं पोजिशन से नौवें स्थान पर पहुंच गए हैं। पंत ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) के सिडनी टेस्ट में 40 और 61 रन की पारी खेली।
For More: Champions Trophy 2025: शमी, श्रेयश को मिल सकता है मौका
इस लिस्ट में सेकंड नंबर पर भारतीय टीम के ओपनर यशस्वी जायसवाल हैं, जो नंबर 4 पर बने हुए हैं। यशस्वी ने BGT में एक सेंचुरी और 2 हाफ सेंचुरी लगाई हैं। बॉलर्स की टॉप-10 रैंकिंग में बुमराह पहले नंबर पर मौजूद हैं। स्पिनर रवींद्र जडेजा 10वीं पोजिशन से 9वें स्थान पर आ गए हैं।
ICC Test Ranking: टॉप 5 में नहीं हुआ बदलाव
ICC की ओर से जो नई टेस्ट रैंकिंग सामने आई है, उसके टॉप 5 में बदलाव नहीं हैं, लेकिन इसके बाद जबरदस्त उलटफेर देखने के लिए मिल रहे हैं। इंग्लैंड के जो रूट अभी भी नंबर वन की कुर्सी पर जमे हुए हैं। उनकी रेटिंग इस वक्त 895 की है। इंग्लैंड के ही हैरी ब्रूक दूसरे नंबर पर जमे हुए हैं। उनकी रेटिंग 876 की है। न्यूजीलैंड के केन विलियमसन 867 की रेटिंग के साथ नंबर 3 पर हैं। भारत के यशस्वी जायसवाल 847 की रेटिंग के साथ नंबर चार की कुर्सी पर बरकरार हैं। वहीं ट्रेविस हेड नंबर 5 पर हैं। उनकी रेटिंग 772 की है। यानी यहां टॉप 5 में कोई भी बदलाव देखने के लिए नहीं मिल रहे हैं।
