ICC Player of the Month: ICC प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड की रेस में भारतीय टीम के दो स्टार प्लेयर अभिषेक शर्मा और कुलदीप यादव के नाम शामिल किए गएं हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने सितंबर महीने के लिए 3 प्लेयर्स को नॉमिनेट किया है, जिनमें से तीसरे प्लेयर ऑफ द मंथ वाले खिलाड़ी का नाम ब्रायन बेनेट है, जो कि जिम्बाब्वे टीम के ओपनर है।
बता दें कि, इन तीनों प्लेयर्स ने अपने- अपने प्रदर्शन से क्रिकेट जगत में खास छाप छोड़ी है।

एशिया कप में धमाकेदार बल्लेबाजी करते दिखे अभिषेक….
भारतीय टीम के स्टार प्लेयर और युवा ओपनर अभिषेक शर्मा ने सितंबर में शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने एशिया कप 2025 में 7 T-20 मैचों में कुल 314 रन बनाए, जिसमें 3 अर्धशतक शामिल है। उनका स्ट्राइक रेट 200 से अधिक रहा, जो किसी भी बल्लेबाज के लिए शानदार आंकड़ा माना जाता है।
अभिषेक की धमाकेदार बल्लेबाजी की वजह से ही भारत एशिया कप का खिताब अपने नाम किया।
🚨 THE NOMINEES FOR ICC MEN’S PLAYER OF THE MONTH AWARD IN SEPTEMBER 🚨
– Abhishek Sharma.
– Kuldeep Yadav.
– Brian Bennett. pic.twitter.com/nlTFhT71ay— Tanuj (@ImTanujSingh) October 7, 2025
जिसके लिए उन्हें टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी (Player OF the Tournament) चुना गया। साथ ही उन्होंने T-20 इंटरनेशनल रैंकिंग में 926 रेटिंग पॉइंट्स के साथ बल्लेबाजों की सूची में जगह बनाई।
विकेट लेकर कुलदीप बने स्टार!
भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव ने एशिया कप में गेंदबाजी से तहलका मचाया। उन्होंने टूर्नामेंट में कुल 17 विकेट झटके, जो सबसे ज्यादा थे। उनकी इकोनॉमी रेट 6.27 रही, यानी उन्होंने किफायती गेंदबाजी भी की। कुलदीप ने दो मैचों में 4-4 विकेट लेकर विपक्षी टीमों की कमर तोड़ दी। उनके प्रदर्शन ने भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई और अब वे सितंबर के ‘प्लेयर ऑफ द मंथ’ की रेस में मजबूत दावेदार हैं।
🚨 ICC MEN’S PLAYER OF THE MONTH (SEPTEMBER 2025) NOMINEES 🚨
◾ Abhishek Sharma 🇮🇳 – Broke records with 931 T20I rating points!
◾ Kuldeep Yadav 🇮🇳 – Highest wicket taker in Asia Cup 2025!
◾ Brian Bennett 🇿🇼 – Pivotal in Africa Regional to help 🇿🇼 qualify for T20 WC 2026! pic.twitter.com/WQCg4mC20F— Yogesh Goswami (@yogeshgoswami_) October 7, 2025
जिम्बाब्वे के उभरते सितारे ब्रायन बेनेट…
जिम्बाब्वे के युवा ओपनर ब्रायन बेनेट ने टी-20 वर्ल्ड कप अफ्रीकन क्वालिफायर में शानदार बल्लेबाजी की। उन्होंने 9 मैचों में 497 रन बनाए, जिसमें उनका औसत 55.22 और स्ट्राइक रेट 165.66 रहा। टूर्नामेंट की शुरुआती तीन पारियों में उन्होंने लगातार 72, 65 और 111 रनों की पारी खेलकर सबका ध्यान खींचा।
कौन बनेगा सितंबर का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी?
तीनों खिलाड़ियों ने अलग-अलग परिस्थितियों में उम्दा प्रदर्शन किया है। अब क्रिकेट फैंस की नजरें इस बात पर टिकी हैं कि ICC सितंबर 2025 के प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड के लिए किसे विजेता घोषित करता है — भारतीय जोड़ी में से कोई या फिर जिम्बाब्वे का नया सितारा ब्रायन बेनेट।
