Ibrahim and Pakistani Critic Chat: सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान ने फिल्म ‘नादानियां’ से डेब्यू किया है। इस फिल्म का रिव्यू करने वाले एक पाकिस्तानी क्रिटिक ने इब्राहिम अली खान की नाक पर कमेंट किया था। इस कमेंट पर इब्राहिम अली खान ने रिप्लाई किया। जिसमें वे काफी गुस्से में नजर आए।
Chat हुई Viral
एक्टर ने पाकिस्तानी क्रिटिक को फटकार लगाते हुए मैसेज किया। जिसमें लिखा गया ‘अगर मिल गया तो सूरत बिगाड़ दूंगा।’ पाकिस्तानी क्रिटिक ने खुद इसका स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
Read More: BOLLYWOOD ME MAHIMA: क्या बॉलीवुड में कदम रखने जा रहीं महिमा चौधरी की बेटी?…
दरअसल तैमूर इकबाल नाम के एक पाकिस्तानी क्रिटिक ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर इब्राहिम अली खान के साथ चैट का एक स्क्रीनशॉट शेयर किया है। जिसमें इब्राहिम अली खान ने लिखा था-
“तुम्हें मेरे भाई का नाम मिला। अंदाजा लगाओ कि तुम्हें क्या नहीं मिला? वो है उसका चेहरा। तुम बदसूरत हो। क्योंकि तुम अपने शब्दों को अपने तक नहीं रख सकते, इसलिए परेशान मत हो। तुम चलता-फिरता कूड़ा-कचरा हो।”
Ibrahim and Pakistani Critic Chat: “अपने पिता को निराश मत करो”
इब्राहिम अली के इस कमेंट को पाकिस्तानी क्रिटिक ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है। इस पोस्ट पर फैंस ने भी अपना रिएक्शन दिया है। कई लोगों ने इब्राहिम इली खान के इस गुस्से को सही ठहराया है। वहीं, क्रिटिक ने इब्राहिम की इस बात का जवाब देते हुए लिखा
“हा हा हा हा ये बात हुई न, ये वहीं इंसान है जिसे मैं फिल्मों में देखना चाहता हूं, नाक की सर्जरी वाला कमेंट खराब था सही में। बाकी मैं आपके पिता का बहुत बड़ा फैन हूं, उन्हें निराश मत करो।”
View this post on Instagram
पाकिस्तानी क्रिटिक तैमूर इकबाल ने इस स्टोरी पर करीना कपूर को भी टैग किया है। इब्राहिम अली खान ने अब पाकिस्तानी क्रिटिक को इंस्टाग्राम पर ब्लॉक कर दिया है।
