Ibrahim Ali Khan Video Viral: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान इन दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं, एक्टर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, वीडियो देख यूजर्स इब्राहिम की जमकर तारीफ कर रहें हैं। वीडियो में एक्टर एक शक्स से इशारो में बात करते हुए दिखाई दे रहें हैं, बताया जा रहा है, वो उनका फैन है जो न वो बोल सकता है और ना ही सुन सकता है। इसलिए एक्टर उनसे इशारो में बात कर रहें हैं।
Read More: Sarzameen Film Release On OTT: देश या बेटा? देशभक्ति, बलिदान और पारिवारिक टकराव की कहानी!
इब्राहिम का वीडियो वायरल…
एक्टर ने एक मूक बधिर फैन से इशारों में बात की और फिर उसके साथ फोटो भी क्लिक करवाई। उन्होंने फोटो क्लिक करने के बाद फैन से इशारों में कहा तुम घर जाओ और आराम से सो जाओ। फिर वो इशारो बोलता है मै गुणगांव का है। लेकिन इब्राहिम समझ नही आता तो वो उसे दूबारा समझाने को कहते है, फिर वो फैन से हाथ मिलाते है फिर उसे गले लगाकर वहां से निकल गए।
View this post on Instagram
फैन ने अलग – अलग रिएक्शन…
वीडियो को देख लोग इब्राहिम और उनके परवरिश की जमकर तारीफ कर रहें हैं, एक यूजर ने लिखा कि- ‘संस्कार बहुत बडे़ होते हैं, दोनों भाई – बहन के संस्कार बहुत अच्छे हैं। सलाम इनकी मां को।’ एक यूजर ने लिखा कि- ‘he can even understand sign language very impressive 👏’, एक यूजर ने लिखा कि- ‘U won all the heart’s 😍❤️❤️❤️❤️’, एक यूजर ने लिखा कि- ‘Ibrahim he’s the best man in this generation 🖤’,एक यूजर ने लिखा कि- ‘He’s good. He just be himself❤️।’

25 जुलाई को इब्राहिम की फिल्म ‘सरजमीन’ हुई रिलीज…
इब्राहिम अली खान की मोस्टअवेटेड फिल्म ‘सरजमीन’ OTT JioHotstar पर 25 जुलाई को रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म का डायरेक्शन बोमन ईरान के बेटे कयोज ईरानी ने किया है। इस फिल्म में बॉलीवुड के मशहूर एक्टर और एक्ट्रेस काजोल – पृथ्वीराज भी है। फिल्म ‘सरजमीन’ सिर्फ एक देशभक्ति फिल्म नहीं, बल्कि इसमें इमोशनल ड्रामा, हाई-ऑक्टेन एक्शन, मिस्ट्री और आतंकवाद के गंभीर मुद्दों को एक साथ पिरोया गया है। इस फिल्म की लेंथ 2 घंटे 17 मिनट है।
स्टारकास्ट की परफॉर्मेंस….
1. पृथ्वीराज सुकुमारन – आर्मी अफसर के रूप में गंभीर और संयमित अभिनय।
2. काजोल – एक मां के रोल में इमोशनल गहराई के साथ शानदार परफॉर्मेंस, खासकर क्लाइमेक्स में।
3. इब्राहिम अली खान – पिछली फिल्म ‘नादानियां’ से बेहतर एक्टिंग, पर अब भी किरदार की इंटेंसिटी पूरी तरह पकड़ नहीं पाए हैं।

डायरेक्शन और तकनीकी पक्ष…
कयोज ईरानी ने बतौर डायरेक्टर अच्छी शुरुआत की है, खासकर देशभक्ति और पितृत्व के टकराव को दिखाने की कोशिश सराहनीय है। कहानी में ‘शक्ति’ और ‘फना’ जैसी फिल्मों की झलक मिलती है। फिल्म में कई ट्विस्ट्स और इमोशनल मोमेंट्स हैं, जो दर्शकों को सोचने पर मजबूर करते हैं। मिड पार्ट में थोड़ी गति की कमी महसूस होती है, लेकिन क्लाइमेक्स असरदार है।

