MP IAS Santosh Verma Controversy: ब्राह्मण बेटियों को लेकर आईएएस संतोष कुमार वर्मा की आपत्तिजनक टिप्पणी पर सरकार भी नाराज है। कृषि विकास एवं किसान कल्याण विभाग में उप सचिव वर्मा को सामान्य प्रशासन विभाग ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है और सात दिन के भीतर स्पष्टीकरण देने की चेतावनी है। बयान के बाद से प्रदेशभर में विरोध और आक्रोश लगातार बढ़ता जा रहा है।
सात दिन में जवाब तलब, प्रदेशभर में गुस्सा उबाल पर
प्रांताध्यक्ष नियुक्त किया गया। मंच संभालते ही वर्मा ने वह विवादित टिप्पणी कर दी, जिसने पूरे राज्य में तूफान खड़ा कर दिया। उन्होंने कहा था कि आरक्षण तब तक मिलना चाहिए, जब तक मेरे बेटे को कोई ब्राह्मण अपनी बेटी दान न कर दे या उससे संबंध न बना ले।इस बयान को शासन ने सामाजिक समरसता को चोट पहुंचाने और समुदायों में वैमनस्य फैलाने वाला माना गया है।
Read More-Santosh Verma’s controversial statement: IAS बोले-ब्राह्मण बहू दान में मिलने तक जारी रहे आरक्षण
पहले भी दे चुके है विवादित बयान
सामान्य प्रशासन विभाग की अवर सचिव फरहीन खान द्वारा जारी नोटिस में साफ कहा गया है कि वर्मा का आचरण आईएएस अधिकारियों से अपेक्षित मर्यादा के विपरीत, अनुशासनहीनता, स्वेच्छाचारिता और गंभीर कदाचार की श्रेणी में आता है। बता दे वर्मा का विवादों से नाता रहा है वे पहले भी कई विवादित कृत्यों को अंजाम दे चुके हैं।
