मध्य प्रदेश में इन दिनों मंदिरों पर बजने वाले लाउडस्पीकर को लेकर चर्चा गरमा गई है। इस मामले में एक महिला IAS अधिकारी के ट्वीट के बाद विवाद और गहरा गया है। आपको बतादें कि इस IAS अधिकारी का नाम शैलबाला मार्टिन है। शैलबाला 2009 बैच की मध्य प्रदेश कैडर की IAS अधिकारी हैं। वर्तमान में वह लोक प्रशासन विभाग यानी जनरल एडमिनिस्ट्रेशन डिपार्टमेंट (GAD) में एडिशनल सेक्रेटरी के पद पर तैनात हैं। हाल ही में उन्होंने बीते रविवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर मंदिरों और मस्जिदों दोनों के लाउडस्पीकरों के उपयोग पर सवाल उठाए, जिसके बाद वह चर्चा में हैं।
Contents
कौन हैं शैलबाला मार्टिन
शैलबाला मार्टिन मूल रूप से मध्य प्रदेश के झाबुआ की रहने वाली हैं। शैलबाला का जन्म 9 अप्रैल 1965 को हुआ था. उनका पूरा नाम शैलबाला अंजना मार्टिन है। शैलबाला मार्टिन प्रदेश के कई विभागों में अहम जिम्मेदारी निभा चुकी हैं। 2014 में स्वास्थ्य विभाग में पदस्थ थीं। साल 2019 में निवाड़ी कलेक्टर की जिम्मेदारी निभा चुकी हैं। इसी साल वह बुरहानपुर की म्युनिसिपल कमिश्नर के पद पर थीं। जनवरी 2022 में उन्हें एमपी सरकार के जनरल एडमिनिस्ट्रेटिव विभाग में एडिशनल सेक्रेटरी के तौर पर नियुक्त किया गया था। वर्तमान में वह लोक प्रशासन विभाग यानी जनरल एडमिनिस्ट्रेशन डिपार्टमेंट में एडिशनल सेक्रेटरी के पद पर तैनात हैं।
किस बात को लेकर मचा है बवाल?
मामला कुछ ऐसा है कि मोहन सरकार ने पिछले साल ध्वनि प्रदूषण को कम करने के लिए एक दिशा-निर्देश जारी किया था जिसमें धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकरों के उपयोग को सीमित करने की बात कही गई थी। अब एक पत्रकार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इस संबंध में ट्वीट किया, जिसमें मस्जिदों में लाउडस्पीकरों के उपयोग और बाहर बजने वाले DJ की प्रथा पर सवाल किया था। इसी ट्वीट का रिप्लाई देते हुए IAS शैलबाला मार्टिन ने मंदिरों के लाउडस्पीकरों से होने वाले ध्वनि प्रदूषण पर सवाल खड़े किए।
कांग्रेस ने सरकार पर साधा निशाना
कांग्रेस प्रवक्ता अब्बास हफीज ने सरकार की DJ को लेकर की जा रही कार्रवाई पर सवाल उठाए। उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि बीजेपी कार्रवाई सिर्फ राजनीतिक लाभ के लिए करती है। सरकार एक तरफा कार्रवाई नहीं करती, तो आज एक महिला IAS को यह ट्वीट नहीं करना पड़ता। मस्जिद-मंदिर-गिरजाघर सभी जगह एक समान कार्रवाई हो। एक सीनियर IAS के बयान पर सरकार को चिंतन मनन करना चाहिए। बीजेपी सरकार में धर्म देखकर कार्रवाई क्यों हो रही है। करवाई बिना भेदभाव के होना चाहिए। सरकार को आज अपनी गलती का एहसास होना चाहिए। सरकार को कार्रवाई बिना भेदभाव के करना चाहिए।
मामले पर बीजेपी का आया बयान
IAS शैलबाला मार्टिन के ट्वीट पर बीजेपी प्रवक्ता मिलन भार्गव ने कहा कि मध्यप्रदेश की सरकार संविधान और कानून के हिसाब से चलती है। बहुत ही सख्ती के साथ सारे नियमों का पालन कराया गया। कार्रवाई करके हमने नजीर भी पेश की। शैलबाला मार्टिन को अगर किसी चीज पर आपत्ति तो प्रमाण दें। श्री मंदिर को टारगेट कर कर वह क्या बताना चाहती हैं? एक IAS ऑफिसर सर्विस रूल के अनुसार उनके जो नियम-कायदे कानून हैं, उसका पालन करें।