Santosh Verma’s controversial statement: अजाक्स के प्रांताध्यक्ष संतोष वर्मा का विवादित बयान सामने आने के बाद बवाल शुरू हो गया है। आयोजित प्रांतीय अधिवेशन में वरिष्ठ IAS अधिकारी और नवनिर्वाचित प्रांताध्यक्ष वर्मा ने कहा कि “जब तक मेरे बेटे को कोई ब्राह्मण अपनी बेटी दान नहीं देता या उससे संबंध नहीं बनता, तब तक आरक्षण जारी रहना चाहिए।
Santosh Verma’s controversial statement: बयान पर बवाल
बयान को लेकर बवाल शुरू हो गया है वरिष्ठ पद पर बैठे अधिकारी द्वारा इस तरह के बयान से दोनों वर्गों के बीच खाई गहरी होती है संगठन के सदस्यों को इस पर विचार करना चाहिए
read more :सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती..CM मोहन हुए शामिल
CM मोहन यादव से कार्रवाई की मांग
राष्ट्रीय सनातन सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष भगवती प्रसाद ने कहा, कि बयान देश और समाज को तोड़ने का काम करते है सीएम डॉ मोहन यादव से मांग करते है कि जल्द से जल्द कार्रवाई करे उसका जो भी मुंह काला करेगा, उसे 51 हजार रुपए का इनाम देंगे
अखिल भारतीय ब्राह्रामण समाज आंदोलन करेगा
अखिल भारतीय ब्राह्रामण समाज के प्रदेश अध्यक्ष पुष्पेंद्र मिश्र ने कहा, कि जो IAS अफसर ने बयान दिया है वह अमर्यादित, आपत्तिजनक है एक तरफ बीजेपी की सरकार लाड़ली बहना , बेटी-पढ़ाओं अभियान चलाते है और तरफ अखिल भारतीय सेवा के अधिकारी बेटियों के संबंध में टिप्पणी करते है
