Hyderabad Jewellery Shop Robbery: कभी-कभी हालात ऐसे बनते हैं जब डर से ज़्यादा हिम्मत काम आती है, हैदराबाद में शुक्रवार को कुछ ऐसा ही देखने को मिला जहां एक ज्वेलरी शॉप में हथियार लेकर घुसे बदमाशों को दुकानदार ने अकेले दम पर खाली हाथ लौटा दिया यह मामला हैदराबाद के रामपल्ली एक्स रोड्स इलाके का है। यहां एक ज्वेलरी शॉप में शुक्रवार को दो अज्ञात बदमाश लूट की नीयत से घुसे. दोनों ने अपने चेहरे ढक रखे थे ताकि पहचान न हो सके।दुकान में उस वक्त दुकानदार अकेला था। बदमाशों ने मौका देखकर सीधे वारदात को अंजाम देने की कोशिश की लेकिन कहानी उनके प्लान के मुताबिक नहीं चली ।
Read More:-अमेरिका का वेनेजुएला पर हमला,राष्ट्रपति मादुरो और पत्नी को उठा ले गए अमेरिकी सैनिक

Hyderabad Jewellery Shop Robbery: पिस्तौल और कुल्हाड़ी लेकर पहुंचे थे लुटेरे
सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि एक बदमाश के हाथ में पिस्तौल थी, जबकि दूसरे के पास छोटी कुल्हाड़ी. दोनों ने दुकानदार को हथियार दिखाकर डराने की कोशिश की और ज्वेलरी से भरा बैग उठाने लगे,हालांकि दुकानदार घबराया नहीं। उसने पीछे हटने के बजाय सीधे बदमाशों का सामना किया। उसकी हिम्मत देखकर दोनों लुटेरे खुद ही असहज हो गए ।
बैग छोड़कर भागे बदमाश
दुकानदार के विरोध के बाद बदमाशों ने ज्वेलरी से भरा बैग वहीं छोड़ दिया और खाली हाथ मौके से फरार हो गए, पूरी घटना दुकान में लगे CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो गईइस घटना का वीडियो शनिवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। लोग दुकानदार की बहादुरी और सूझबूझ की जमकर तारीफ कर रहे हैं। कई यूज़र्स ने इसे हिम्मत और हौसले की मिसाल बताया . घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने इलाके के CCTV फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं। बदमाशों की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। फिलहाल किसी के घायल होने की खबर नहीं है, जो राहत की बात मानी जा रही है ।
