ई-रिक्शा टकराने को लेकर हुआ था विवाद,बदमाशों ने ले ली जान
E-Rickshaw Driver Death: जबलपुर में बदमाशों ने पत्नी के सामने पति की हत्या कर दी। ई रिक्शा चालक अपनी पत्नी को इलाज के लिए अस्पताल लेकर गया था. दोनों ई-रिक्शा से घर लौट रहे थे। रास्ते में गोहलपुर पानी टंकी के पास रिक्शा की टक्कर बाइक से हो गई।जिसपर बदमाशों ने उसकी जान ले ली.
E-Rickshaw Driver Death: बदमाशों ने चाकू मारकर की हत्या
ई रिक्शा चालक मकबूल ने समझाने की कोशिश करते हुए कहा, ‘अगर आपकी बाइक खराब हुई है तो मेरा रिक्शा भी टूट गया है। चलो, पुलिस थाने जाकर शिकायत दर्ज कराते हैं।’ यह सुनते ही बाइक सवार दोनों युवकों ने चाकू निकाल लिए। हमला करते हुए कहा, ‘अब पुलिस से जाकर बताना कि तुझे चाकू मारकर जान ले ली है।’मकबूल के नीचे गिरते ही दोनों बदमाश चाकू दिखाते हुए बाइक से भाग निकले।
E-Rickshaw Driver Death: पत्नी चीखती रही-मत मारो
मकबूल की पत्नी ने मदद के लिए आवाज लगाई तो आसपास के लोग पहुंचे। उनकी मदद से पत्नी मकबूल को लेकर निजी अस्पताल पहुंची। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पत्नी ने कहा, ‘बुलेट सवार दोनों बदमाश शराब के नशे में थे। मैं उन्हें नहीं पहचानती।
E-Rickshaw Driver Death: आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
शहर के बीचोंबीच हत्या की जानकारी मिलते ही गोहलपुर थाना प्रभारी प्रतिक्षा मार्को अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचीं। मौके का जायजा लिया और लोगों से पूछताछ की। टीम को बदमाशों को ढूंढने के निर्देश दिए।