Husband jumps into Yamuna with children: जनपद शामली के कैराना कस्बे में एक हृदय विदारक घटना सामने आई है। मोहल्ला खेल कला निवासी 38 वर्षीय मजदूर सलमान ने पत्नी की कथित बेवफाई से व्यथित होकर अपने चार मासूम बच्चों के साथ यमुना नदी में छलांग लगा दी। घटना से पूर्व उसने अपने मोबाइल फोन से रोते हुए तीन वीडियो बनाकर अपनी बहन को भेजे, जिनमें पत्नी और उसके प्रेमी को इस कदम के लिए जिम्मेदार ठहराया।

घटना का विवरण
शुक्रवार दोपहर लगभग 12 बजे सलमान अपनी 12 वर्षीय बेटी महक, 5 वर्षीय शिफा, 3 वर्षीय बेटे आयान और मात्र आठ माह की इनायशा को लेकर पुराने पुल से यमुना नदी में कूद गया। इस हादसे से पहले बनाए गए वीडियो में सलमान ने कहा कि उसकी पत्नी और उसके प्रेमी ने सात माह से उसका जीवन नर्क बना दिया है। उसने यह भी कहा कि उसकी मौत और बच्चों की मौत के लिए वही लोग जिम्मेदार होंगे।

Husband jumps into Yamuna with children: परिजनों का बयान
सलमान की बहन गुलिस्ता ने बताया कि शुक्रवार सुबह भाई बच्चों को साथ लेकर घर से निकला था। दोपहर में उसने वीडियो भेजा, लेकिन वे उसे ठीक से देख नहीं पाईं। शनिवार को वीडियो ध्यान से देखने पर पूरी घटना का खुलासा हुआ। इसके बाद परिजन और मोहल्लेवासी यमुना पुल पहुंचे तो वहां मौजूद लोगों ने बताया कि शुक्रवार को एक व्यक्ति चार बच्चों के साथ पुल से नदी में कूदा था।

पांचों की खोजबीन जारी
सूचना मिलते ही पुलिस और गोताखोरों की टीम मौके पर पहुंची और पांचों की तलाश शुरू कर दी। सीओ श्याम सिंह स्वयं घटनास्थल पर पहुंचे। देर रात तक नदी में खोजबीन जारी रही।

सलमान का दर्द वीडियो में
Husband jumps into Yamuna with children: वीडियो में सलमान रोते हुए कह रहा है––
महक बेटा, हम सब मर जाएंगे। हमारी मौत के जिम्मेदार तुम्हारी अम्मी और उनके साथी हैं। सात माह से उन्होंने हमारा जीना हराम कर रखा है। मेरे पास कोई विकल्प नहीं बचा था। सरकार या किसी और से कोई उम्मीद नहीं है। मैं चाहता हूं कि आगे कोई इंसान ऐसी गलती न करे।
कैराना की इस घटना ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी है। लोग मासूम बच्चों की जिंदगी को याद कर व्यथित हैं। फिलहाल पुलिस और गोताखोरों की टीम नदी में डूबे पिता और चारों बच्चों की तलाश में जुटी है।
