
husband gambled away his wife:- महाभारत में जिस तरह पांडवों ने जुए में द्रोपदी को हारा था कुछ ऐसा ही मामला मध्यप्रदेश के छतरपुर में भी देखने को मिला जहां एक शराबी पत्नी ने अपनी पत्नी को ही दांव पर लगा दिया.
जुएं में पत्नी को हारा पति
सनसनीखेज मामला मध्यप्रदेश के छतरपरुर में सामने आया है. यहां एक जुआरी पति ने अपनी पत्नी को जुए में दांव पर लगा दिया और हारने के बाद पैसे न देने पर उसकी बेरहमी से पिटाई की.
Read More:- CG Nagar Nikay Election : छत्तीसगढ़ में निकाय चुनाव की वोटिंग जारी
पत्नी की मारपीट की
मामला छतरपुर जिले के गुलगंज थाना क्षेत्र के बौकना गांव का है. पीड़िता का आरोप है कि उसके पति प्रदीप सिंह गौड़ ने उसे नग्न कर बेरहमी से पीटा और उसके प्राइवेट पार्ट में करेंट के झटके दिए. पीड़िता को गंभीर चोटें आईं, जिसके बाद उसने स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज कराई.
शराब और जुए का आदी है पति
पीड़िता ने बताया कि उसका पति जुए और शराब का आदी है. वह अक्सर घर का सामान जुए में हार जाता था, लेकिन इस बार उसने सारी हदें पार कर दीं. प्रदीप ने उसे जुए में दांव पर लगा दिया और हारने के बाद घर आकर उससे पैसे मांगने लगा.
Watch Now:- Bhopal में किसानों का प्रदर्शन | मंत्रालय घेरने आए हजारों किसान! | डिप्टी CM खुद मिलने पहुंचे
पुलिस ने किया मामला दर्ज
husband gambled away his wife: पीड़िता के बयान के आधार पर पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मारपीट और महिला उत्पीड़न की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया. छतरपुर के एडिशनल एसपी विक्रम सिंह के मुताबिक, मामला पारिवारिक विवाद का है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.
