Humayun Kabir Son Arrested in Bengal: पश्चिम बंगाल की राजनीति में एक बार फिर हलचल तेज हो गई है. तृणमूल कांग्रेस से निकाले गए विधायक हुमायूं कबीर के बेटे गोलाम नबी आजाद को मुर्शिदाबाद पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया आरोप है कि गोलाम नबी ने अपने पिता के निजी सुरक्षा अधिकारी कांस्टेबल जुम्मा खान के साथ मारपीट की। इसी शिकायत के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई की।
Read More:- 1 जनवरी से बदल जाएगी रेल यात्रा की रफ्तार: सफर होगा तेज और आसान
Humayun Kabir Son Arrested in Bengal: PSO का आरोप क्या है
कांस्टेबल जुम्मा खान ने शक्तिनगर थाने में दर्ज शिकायत में कहा कि उन्होंने घर जाने के लिए छुट्टी मांगी थी. इसी बात को लेकर गोलाम नबी उनसे नाराज़ हो गए और उनके साथ मारपीट की । यह घटना हुमायूं कबीर के कार्यालय में ग्राउंड फ्लोर पर हुई, जहां उस समय कई लोग मौजूद थेशिकायत में कहा गया है कि विवाद अचानक बढ़ा और बात हाथापाई तक पहुंच गई पुलिस ने मामले को गंभीर मानते हुए तुरंत जांच शुरू की और बाद में गिरफ्तारी की।
विधायक का पलटवार
बेटे की गिरफ्तारी के बाद हुमायूं कबीर ने तीखी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि यह सब TMC के इशारे पर किया जा रहा है उनका आरोप है कि उन्हें और उनके परिवार को राजनीतिक तौर पर निशाना बनाया जा रहा हैहुमायूं कबीर ने दावा किया कि घटना के बाद शाक्तिपुर इलाके में उनके घर को पुलिस ने घेर लिया। उन्होंने इसे एक निर्वाचित जनप्रतिनिधि के अपमान के तौर पर देखा। उनका कहना है कि घटना के वक्त वे घर पर मौजूद नहीं थे और पुलिस ने झूठे आरोप लगाकर बेटे को अवैध रूप से हिरासत में लिया।
TMC ने खुद को किया अलग
इस पूरे मामले पर तृणमूल कांग्रेस ने साफ शब्दों में दूरी बना ली है पार्टी प्रवक्ता अरूप चक्रवर्ती ने कहा कि ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी के साथ मारपीट करना गलत है और कानून अपना काम कर रहा हैउन्होंने यह भी कहा कि इस घटना से TMC का कोई लेना-देना नहीं है और पार्टी इसमें किसी तरह का हस्तक्षेप नहीं कर रही।
