Hrithik Roshan Video Viral: बॉलीवुड के जाने – माने एक्टर ऋतिक रोशन अपने कजन ईशान रोशन की शादी में शामिल हुए। उनके साथ इस शादी में उनकी गर्लफ्रैंड सबा आजाद और उनके दोनों बेटे रेहान और हृदयन भी शामिल हुएं।
बता दें कि, ऋतिक रोशन के कजन की शादी 23 दिसंबर को थी, जिसके रिसेप्शन पार्टी में एक्टर अपने बेटों और गर्लफ्रैंड के साथ जमकर डांस करते नजर आ रहे हैं, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
Hrithik Roshan Video Viral: ऋतिक डांस वीडियो वायरल
एक्टर ने अपने दोनों बेटों और गर्लफ्रैंड के साथ पंजाबी गाने “ओहो इश्क बड़ा तड़पावे’ गाने पर जमकर डांस करते नजर आ रहे हैं। इसमें एक्टर ने ब्लैक कलर का कोट पैंट पहन रखा है, वहीं उनकी गर्लफ्रैंड ने ग्रीन कलर का खूबसूरत लहंगा पहन रखा है, जिसमें वो बेहद खूबसूरत नजर आ रहें हैं। उनके बेटे रेहान ने क्रीम कलर का कुर्ता – पैजामा और हृदयन ने ब्लैक सूट पहने ऋतिक से ट्विनिंग करते नजर आ रहें है। सभी बेहद स्मार्ट लुक में नजर आ रहें हैं।
View this post on Instagram
Hrithik Roshan Video Viral: इसके पहले के फंक्शन में एक्टर ढोल पर नाचते आएं थे नजर
एक्टर पहले ग्रे और वाइट कलर के ट्रेडिशनल कुर्ते और पैजामें में नजर आ रहें है, और उनकी एम्ब्रॉयडरी जैकेट उनके लुक को और स्मार्ट बना रही है।
View this post on Instagram
तब एक्टर ने अपने रिश्तेदारों के साथ ‘कहो न प्यार है ‘ गाने की धुन में डांस करते नजर आएं थे, जिसमें वो काफी इंज्यॉव करते नजर आ रहें थे। और उनका लुक ऐसा लग रहा था जैसै वो आज भी 25 साल के जवान हैं।
ऋतिक रोशन ने साल 2000 में सुजैन से की थी शादी
बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन ने साल 2000 में सुजैन खान से शादी की थी। दोनों के दो बेटे हैं, लेकिन 2014 में उनका तलाक हो गया।

ऋतिक की हालिया फिल्म ‘वॉर 2’
ऋतिक हाल ही में फिल्म ‘वॉर 2’ में नजर आए, जिसमें जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी भी मुख्य भूमिकाओं में थे। यह फिल्म 14 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई।

सबा आजाद की एक्टिंग और म्यूजिक करियर…
सबा हाल ही में फिल्म ‘सॉन्ग ऑफ पैराडाइज’ में दिखाई दीं, जिसका प्रीमियर 29 अगस्त 2025 को अमेजन प्राइम वीडियो पर हुआ।
सबा सिर्फ एक एक्ट्रेस ही नहीं, बल्कि थिएटर डायरेक्टर और म्यूजिशियन भी हैं। वह इलेक्ट्रॉनिक बैंड मैडबॉय/मिंक की सदस्य हैं।
बॉलीवुड करियर और पहचान….
सबा ने बॉलीवुड में 2008 की फिल्म ‘दिल कबड्डी’ से अपने करियर की शुरुआत की थी। उन्हें पहचान 2011 की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ‘मुझसे फ्रेंडशिप करोगे’ से मिली। 2016 में वेब सीरीज ‘लेडीज रूम’ में डिंगो का रोल निभाकर भी उन्होंने दर्शकों का ध्यान खींचा।
