Hrithik Roshan Birthday: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर जिन्हें बॉलीवुड के ‘ग्रीक गॉड’ भी कहा जाता है। आज उस स्टार ऋतिक रोशन का 52 वां जन्मदिन है। एक्टर का जन्म 10 जनवरी 1974 को मुंबई में बॉलीवुड के फेमस डायरेक्टर राकेश रोशन के घर में हुआ था, लेकिन उसके बाद भी ऋतिक का फिल्मी दुनिया में एंट्री लेने का सफर आसान नही रहा।
एक्टर को फिजिकल फिटनेस से लेकर बोलने तक में दिक्कत होती थी, आज भले ही वो जाने – माने एक्टर है, लेकिन बचपन के दिनों में उनके शब्दों के सही उच्चारण न होने की वजह से उनका काफी मजाक उड़ाया जाता था।
Hrithik Roshan Birthday: बच्चपन में सही से नहीं बोल पाते थे ऋतिक
बचपन में ऋतिक को हकलाने वाली बीमारी जिसे ‘स्टैमरिंग’ की गंभीर समस्या थी, जिसकी वजह से उन्हें बचपन में सभी चिढ़ाते थे, और इसी वजह से उनके कोई दोस्त नही बनते थे। और 21 साल की उम्र में उन्हें स्कोलियोसिस नामक एक और बीमारी हो गई, यह हड्डी की ऐसी बीमारी जिसमें रीढ़ की हड्डी में घुमाव की बीमारी है, जिसके चलते डॉक्टर ने उन्हें एक्टिंग न करने की सलाह दी थी। कहां तो की अगर वो एक्टिंग चुनते हैं तो वो जीवनभर के लिए अपंग हो सकते हैं।

एक्टर ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि-
‘मैं बचपन में इतना हकलाता था कि ठीक तरह से बात तक नहीं कर पाता था। मेरा कभी कोई दोस्त या गर्लफ्रेंड नहीं थी। मैं बहुत शर्मिला था और स्कूल से वापस आकर बस रोता रहता था।’
उन्होंने ये भी कहा कि, जिस दिन स्कूल में टेस्ट हो वो बहाना बनाकर स्कूल नहीं जाते थे।

Hrithik Roshan Birthday: कड़ी मेहनत से मिली फिल्म
ऋतिक ने बहुत मेहनत की उन्होंने स्पीच थेरेपी ली। जोर – जोर से किताबे पढ़नी चालू की। उनकी मेहनत रंग लाई और वो एक दम ठीक हो गए। उन्होंने स्कोलियोसिस बीमारी को ठीक करने के लिए काफी समय तक रिलेंटलेस ट्रेनिंग की जिसमें प्लैंक्स, वेट्स और फ्लेक्सिबिलिटी ड्रिंक्स शामिल थे। डांस की लंबे समय तक प्रेक्टिस की।
इतना ही नहीं सेट पर झाड़ू लगाने से लेकर चाय देने तक का काम किया और असिस्टेंट डारेक्टर का भी काम किया।
साल 2000 में किया डेब्यू
एक्टर ने काफी मेहनत के बाद 2000 में रिलीज हुई ‘कहो न प्यार है…’ फिल्म से एक्टिंग करियर की शुरुआत की। यह फिल्म ब्लॉकबस्टर रही और वो रातों रात फेमस हो गएं। इसके बाद उन्होंने बहुत सी फिल्में की जैसे- ‘कोई मिल गया’, मिशन कश्मीर , ‘लक्ष्य’, ‘धूम 2’, ‘जोधा अकबर’, ‘कृष’, ‘बैंग बैंग’, ‘जिंदगी न मिलेगी दोबारा’,’ सुपर 30′ , ‘वॉर 2’, ‘कभी खुशी कभी गम’ जैसी कई मशहूर फिल्मों में काम किया।

बता दें कई फिल्मों में शूटिंग के दौरान उन्हें गंभीर चोटे भी आई लेकिन वो हार नहीं माने और एक्टिंग करियर पर फोकस करते रहे।
ऋतिक रोशन ने साल 2000 में सुजैन से की थी शादी
बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन ने साल 2000 में सुजैन खान से शादी की थी। दोनों के दो बेटे हैं, लेकिन 2014 में उनका तलाक हो गया।

ऋतिक की हालिया फिल्म ‘वॉर 2’
ऋतिक हाल ही में फिल्म ‘वॉर 2’ में नजर आए, जिसमें जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी भी मुख्य भूमिकाओं में थे। यह फिल्म 14 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई।

सबा आजाद की एक्टिंग और म्यूजिक करियर…
सबा हाल ही में फिल्म ‘सॉन्ग ऑफ पैराडाइज’ में दिखाई दीं, जिसका प्रीमियर 29 अगस्त 2025 को अमेजन प्राइम वीडियो पर हुआ। सबा सिर्फ एक एक्ट्रेस ही नहीं, बल्कि थिएटर डायरेक्टर और म्यूजिशियन भी हैं। वह इलेक्ट्रॉनिक बैंड मैडबॉय/मिंक की सदस्य हैं।
बॉलीवुड करियर और पहचान….
सबा ने बॉलीवुड में 2008 की फिल्म ‘दिल कबड्डी’ से अपने करियर की शुरुआत की थी। उन्हें पहचान 2011 की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ‘मुझसे फ्रेंडशिप करोगे’ से मिली। 2016 में वेब सीरीज ‘लेडीज रूम’ में डिंगो का रोल निभाकर भी उन्होंने दर्शकों का ध्यान खींचा।
Also Read-Gutkeshwar Mahadev Temple: इंदौर में ऐसा मंदिर जहां पानी में डूबे हुए हैं शिवलिंग!
