Hrithik Injury War 2 shooting: बॉलीवुड के सुपरस्टार और बेहतरीन डांसर ऋतिक रोशन इन दिनों अपनी मच अवेटेड फिल्म वॉर 2 की शूटिग कर रहें थे। इसी बीच एक चौकाने वाली खबर सामने आई हैं। बताया जा रहा है कि सोमवार को शूटिंग के दौरान ऋतिक घायल हो गए। जिसके चलते फिलहाल शूटिंग रोक दी गई है।
Read More: Khesari Lal Bhojpuri Song: खेसारी लाल के इस..गाने ने मचाया धमाल..
Hrithik Injury War 2 shooting: शूटिंग के दौरान एक्टर हुए घायल..
रिपोर्ट के मुताबिक, ऋतिक रोशन वॉर- 2 की शूटिंग के दौरान सोमवार को ऋतिक और जूनियर एनटीआर एक हाई-एनर्जी डांस नंबर की शूटिंग कर रहे थे, इस गाने में जबरदस्त स्टंट और डांस मूव्स हैं। लेकिन इसी बीच ऋतिक के पैर में गंभीर चोट लग गई। जिसके कारण शूटिंग को पोस्टपोन कर दिया गया है।

चोट के बाद डॉक्टर्स ने ऋतिक का चेकअप करने के बाद डॉक्टर ने उन्हें 4 हफ्ते तक आराम करने की सलाह दी है।
Hrithik Injury War 2 shooting: एक रिपोर्ट के अनुसार -‘एक्टर को घर पर ही लगी है चोट’
एक मीडिया रिपोर्ट ने दावा किया है कि एक्टर अपने घर पर ही डांस का रिहर्सल कर रहे थे। तभी उनके घुटनों में चोट लग गई। ऋतिक के करीबी ने कहा कि घर पर ही डॉक्टर को बुलाया गया और उनका चेकअप वहीं किया गया और डॉक्टर ने उन्हें 15 दिन तक आराम करने के लिए कहा है।

रिकवरी के बाद शुरू होगी शूटिंग
सूत्रों के मुताबिक, ऋतिक की रिकवरी के बाद फिल्म की शूटिंग दोबारा शुरू की जाएगी। बताया जा रहा है कि जिस गाने की शूटिंग के दौरान ऋतिक को चोट लगी, अब उसकी शूटिंग मई 2025 में शूट किया जाएगा।
Hrithik Injury War 2 shooting: वॉर 2’ की रिलीज डेट…
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस दुर्घटना के बावजूद ‘वॉर 2’ की रिलीज डेट पर कोई असर नहीं पड़ेगा। बाकी कलाकारों ने अपने हिस्से की शूटिंग पहले ही पूरी कर ली थी और फिल्म अब पोस्ट-प्रोडक्शन स्टेज में है। ये फिल्म तय शेड्यूल के मुताबिक वर्ल्डवाइड 14 अगस्त 2025 को ही रिलीज होगी।

‘वॉर 2’ का फैंस को इंतजार..
फैंस में ‘वॉर 2’ को लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहें हैँ। यह फिल्म साल 2019 में आई ब्लॉकबस्टर ‘वॉर’ का सीक्वल है, जिसमें ऋतिक रोशन के साथ टाइगर श्रॉफ ने धमाकेदार एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीत लिया था। बता दें, इस फिल्म को सिद्धार्थ आनंद ने डायरेक्ट किया था। इस बार ऋतिक के साथ साउथ के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। इस फिल्म को अयान मुखर्जी डायरेक्टिंग कर रहें हैं।

