Hrithik Hombale Films Collaboration: बॉलीवुड सुपरस्टार ऋतिक रोशन इन दिनों अपनी मच अवेटेड फिल्म ‘वॉर 2’ को लेकर काफी चर्चा में हैं। इसी बीच उन्होंने एक और बड़ी फिल्म का ऐलान कर दिया है, जिसने फैंस की एक्साइटमेंट और बढ़ गई है। ऋतिक अब दक्षिण भारत की चर्चित प्रोडक्शन कंपनी होम्बले फिल्म्स के साथ एक नई फिल्म में नजर आएंगे। यही होम्बले फिल्म्स हैं जिन्होंने ‘KGF’, ‘कांतारा’ और ‘सलार’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों को बनाया है।
हालांकि अभी इस नई फिल्म से जुड़ी कहानी, जॉनर (विधा) या किरदारों के बारे में कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है, लेकिन इतना तय है कि यह कोलैबोरेशन भारतीय सिनेमा के लिए एक बड़ा कदम साबित हो सकता है। फैंस भी इससे काफी खुश और एक्साइटेड हैं कि ऋतिक और होम्बले एक साथ स्क्रीन पर क्या जादू दिखाएंगे।

होम्बले फिल्म्स का विजन और बयान..
होम्बले फिल्म्स के संस्थापक विजय किरागंदूर ने इस सहयोग को लेकर खुशी जताते हुए कहा,
“हमें इस सहयोग से बहुत खुशी हुई है। होम्बले फिल्म्स का मकसद ऐसी कहानियां बताना है जो लोगों को प्रेरणा दें और सभी तक पहुंचें। ऋतिक रोशन के साथ काम करना हमारे इस मकसद की ओर एक बड़ा कदम है। हम एक ऐसी फिल्म बनाना चाहते हैं, जिसमें दमदार कहानी और कल्पना दोनों हों। हम ऐसी फिल्म बनाने की पूरी कोशिश करेंगे जो दिल छू जाए और यादगार रहे।”
View this post on Instagram
ऋतिक रोशन भी excited…
ऋतिक रोशन ने भी इस नई साझेदारी को लेकर उत्साह जाहिर करते हुए कहा,
“होम्बले फिल्म्स ने अब तक कई अनोखी और दिलचस्प कहानियों को बड़े पर्दे पर उतारा है। उनके साथ काम करना मेरे लिए एक नई रचनात्मक यात्रा की शुरुआत है। हम मिलकर एक ऐसी फिल्म बनाना चाहते हैं जो दर्शकों को लंबे समय तक याद रहे। हमारा सपना बड़ा है और उसे साकार करने की हम पूरी कोशिश करेंगे।”
यूजर्स ने दिए रिएक्शन..
इस अनाउंसमेंट के बाद लोगों ने इस प्रकार दिए रिए्क्शन एक ने लिखा कि- ‘Maybe Finally a film that deserves HR the man he is 🔥🔥’, एक ने लिखा कि- ‘बॉलीवुड में एकमात्र अभिनेता, जिसे हम सबसे ज्यादा पसंद करते हैं, वह हैं @ऋतिक रोशन’, एक ने लिखा कि- ‘I believe this is going to be a bomb blast 💥..Hombale ❤️’, एक ने लिखा कि- ‘Hrithik was the only bollywood actor who came in support and appreciation for #kgf2 and #kantara, he himself tweeted praising both kannada movies. We Kannadigas should show full support to this Collab!!!’ एक ने लिखा कि- ‘ A dream Collab ❤️❤️❤️❤️😍😍😍’।

फैंस में खुशी की लहर..
ऋतिक और होम्बले फिल्म्स के इस सहयोग की खबर सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस की प्रतिक्रियाएं जबरदस्त देखने को मिल रही हैं। ‘KGF’ और ‘कांतारा’ जैसी फिल्मों के कारण होम्बले फिल्म्स की एक अलग ही पहचान बन चुकी है, और ऋतिक रोशन जैसी बॉलीवुड हस्ती के साथ उनका जुड़ना एक बहुप्रतीक्षित प्रोजेक्ट की नींव रखता है।
फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि यह फिल्म न केवल एक्शन और ड्रामा से भरपूर होगी, बल्कि इसमें भारतीय सिनेमा की एक नई ऊंचाई देखने को मिलेगी। अब हर किसी की नजर इस पर टिकी है कि यह प्रोजेक्ट किस दिशा में आगे बढ़ता है और किस स्केल पर इसे बनाया जाएगा।
वॉर 2 और कृष 4 भी चर्चा में..
गौरतलब है कि ऋतिक फिलहाल ‘वॉर 2’ की शूटिंग में व्यस्त हैं, जिसमें वह साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे। यह फिल्म 14 अगस्त 2025 को रिलीज होने जा रही है। वहीं, सुपरहीरो फ्रेंचाइज़ी ‘कृष 4’ को लेकर भी चर्चा जोरों पर है, जिससे जुड़ी आधिकारिक जानकारी का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
