Correct Use of Hair Straighteners: आजकल हर कोई खूबसूरत दिखना चाहता है, उसके लिए कभी फेस तो कभी बालों में नई – नई चीजे ट्राई करते रहते हैं। ऐसे में हल्दी, शादी या कोई भी नॉर्मल फंक्शन ने भी लड़किया खूबसूरत दिखने लिए अपने बालो को स्ट्रेट करती है, उसे स्ट्रेट करने के लिए स्ट्रेटनर का इस्तेमाल करती है। कुछ लोग स्ट्रेटनर यूज करने से पहले बालो को गिला कर लेती है, तो कुछ लड़िकयां हर दिन स्ट्रेटनर का इस्तेमाल करती है, लेकिन क्या आप जानते है, इससे बालो पर कितना बुरा असर पड़ता है।
Read More: Maida Side Effects: अगर आप भी खाते है मैदा से बनी चीजें, तो सावधान!
मशहूर बॉलीवुड हेयर स्टाइलिस्ट अमित ठाकुर के अनुसार, गीले बालों पर स्ट्रेटनर चालाने से बाल काफी डैमैज हो जाते हैं। इससे जो बालो की नेचुरल चमक होती है, वो गायब हो जाती है। अगर आप अपने बालों में स्ट्रेटनर यूज करते हैं तो पहले जान ले क्या है सही तरीका।
क्या है बब्बल हेयर इफेक्ट?
अगर आप गीले बालो पर स्ट्रेटनर का इस्तेमाल करते हैं, तो किनारों पर जो पानी है वो बॉयल होना शुरु हो जाता है, जिससे स्टीम में बदल जाता है, स्टीम बालों के अंदर फंस जाता है, जिससे सर पर दबाव बढ़ता है, और बालो के किनारों में छोटे- छोटे बबल्स बन जाते हैं।
बालो में आती है कमजोरी
बब्बल हेयर की वजह से बालों की नेचुरल चमक और उसकी सॉफ्टनेस दोनों धीरे -धीरे कम होने लगती है। और बाल जितने स्ट्रेट करने के बाद सुंदर दिखते है, आए दिन स्ट्रेटनर के इस्तेमाल से बाल उतने ही बुरे और रुखे दिखाई देने लगेंगे। बालों को प्रोटीन की जरुरत होती है, जिससे बाल मजबूत हो सके।

हेयर फॉल की होगी समस्या
अगर बार – बार हेयर में स्ट्रेटनर का इस्तेमाल करते है, तो बॉल एक दम रुखे और बेजान हो जाते है। दो मुंहे बाल आ जाते है, गीले बाल में स्ट्रेटनर यूज करने से बाल काफी डैमेज हो जाते हैं और इस नुकसान की भरपाई में काफी समय लग जाता है।

बालों को स्ट्रेट करने का क्या है सही तरीका?
अगर आप बालो में स्ट्रेटनर का इस्तेमाल करने वाली है, तो पहले बालों को अच्छे से सूखा लें और बालों पर हीट से प्रोटेक्ट करने वाला स्प्रे या सीरम का इस्तेमाल करे। इससे बाल थोड़ा सुरक्षित रहेंगे।
कितनी बार करना सही
स्ट्रेटनर का इस्तेमाल हफ्ते में 1 बार करना चाहिए, कोशिश करे इसका इस्तेमाल कम ही करें। सही स्ट्रेटनर का चुनाव करें। स्ट्रेटनर बालों के नेचुरल ऑयल और पानी को सोख लेता है, जिससे बाल रफ हो जाते है, इसलिए स्ट्रेटनर का स्तेमाल जितना कम हो सके उतना कम यूज करें।
NOTE- The information given has been taken from different websites, please take expert advice before adopting the information given.
