Tips to Persuade an Angry Girlfriend: दोस्ती हो या प्यार, इसमें कभी हंसी- मजाक होता है, तो कभी रुठना – मनाना ये हर रिश्ते में चलता रहता है। लड़कियां बेहद इमोशनल और सॉफ्ट हार्टेट होती है। इसलिए उन्हें ज्यादा प्यार और फिक्र की जरुरत होती है। अगर आपकी गर्लफ्रेंड आपसे नाराज है, तो वक्त रहते उन्हें मनाना बेहद जरुरी है। यहां हम आपके लिए कुछ ऐसे टिप्स लाए हैं, जिनसे आपकी गर्लफ्रेंड के चेहरे पर फिर से मुस्कान लौट आएगी।
Read More: Benefits of Eating Raw Gourd: सेहत के लिए है बेहद फायदेमंद, जाने खाने का सही तरीका…
नाराजगी की वजह समझना है जरुरी…
गर्लफ्रेंड रुठ जाए तो सबसे पहले यह जानना जरुरी है कि आखिर वह क्यों नाराज है। सिर्फ ‘sorry’ बोलकर मामला खत्म करना सही तरीका नहीं है। प्यार से बातचीत करें और उनकी नारजगी की असली वजह समझने की कोशिश करें, अगर वह ज्यादा गुस्सा हैं, तो थोड़ी देर बाद फूल और चॉकलेट लेकर जाएं और मनाने की कोशिश करें।

बातचीत से हल होती हैं गलतफहमी…
अक्सर लड़ाई होने पर कपल्स सबसे बड़ी गलती यह करते हैं कि वो आपस में बात करना बंद कर देते हैं। ऐसा करने से रिश्ते की दूरियां और बढ़ जाती हैं। नाराजगी की स्थिति में धैर्य से बात करना और एक – दूसरे को सुनना सबसे अच्छा तरीका होता है गलतफहमी दूर करने का।

लहजे का रखे खास ख्याल…
लड़ाई के समय अपनी भाषा और लहजे का खास ख्याल रखें। आक्रामक शब्द या परिवार के ऊपर कभी न जाएं, चरित्र के बारें में कुछ ना कहें बल्कि शांत रहकर बात करें।
केयर करें, प्यार जताएं…
दिल से माफी मांगे लड़की की छोटी – छोटी बातों का ध्यान रखे। उन्हें लगे की आप उनकी केयर करते है, उनको लगे की आपकी लाइफ में उनकी बहुत अहमियत है। लड़कियां छोटे- छोटे गिफ्ट से ही खुश हो जाती हैं। तो कहीं जाएं तो उनके लिए चाहे एक झुमका ही क्यों न हो जरुर लाएं।

रिश्ते में लाएं रोमांस का तड़का…
नाराज गर्लफ्रेंड को मनाने के लिए प्यार भरे मैसेज या रोमांटिक बातें करें। रोमांस का हल्का-सा तड़का रिश्ते में फिर से मिठास घोल सकता है।

अगर आप दोनों अक्सर हंसी-मजाक करते हैं तो मजाक के जरिए माहौल हल्का कर सकते हैं। लेकिन ध्यान रखें कि आपकी बातों से वह और ज्यादा हर्ट न हों।
आमने-सामने बैठकर करें बात…
फोन या मैसेज पर बातचीत कई बार गलतफहमी बढ़ा देती है। इसलिए मौका मिले तो आमने-सामने बैठकर नाराजगी सुलझाएं। इससे आपकी ईमानदारी साफ झलकेगी।
म्यूजिक से बदलें मूड…
संगीत हर रिश्ते में जादू भर सकता है। उन्हें कोई प्यारा गाना डेडिकेट करें या वह गीत सुनाएं जो आपकी यादों से जुड़ा हो। इससे उनका मूड जरूर बेहतर होगा।

जादू की झप्पी का असर…
गले लगाने से स्ट्रेस कम होता है और मूड भी अच्छा हो जाता है। नाराज गर्लफ्रेंड को प्यार से दी गई “जादू की झप्पी” आपके रिश्ते की कड़वाहट मिटा सकती है।
जब कुछ भी काम न आए…
अगर तमाम कोशिशों के बावजूद भी गर्लफ्रेंड नहीं मानती, तो समझ लीजिए कि मामला थोड़ा गंभीर है। ऐसे में आपको ज्यादा धैर्य, प्यार और एक्सट्रा एफर्ट की जरूरत होगी।
