रिपोर्ट-प्रभात कुमार
Jalaun जिले में बंगरा-माधौगढ़ मार्ग पर हुए दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब तेज रफ्तार एक अज्ञात वाहन ने बाइक को पीछे से जोरदार टक्कर मारी।घटना में दोनों व्यक्तियों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए उरई भेज दिया है। यह हादसा माधौगढ़ कोतवाली क्षेत्र में हुआ। पुलिस मामले की जांच कर रही है और अज्ञात वाहन की तलाश जारी है।