Honey Singh Controversy: बॉलीवुड के मशहूर रैपर और सिंगर यो यो हनी सिंह आए दिन किसी न किसी वजह से विवादों में घिरे रहते हैं। ऐसे में वो एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। दरअसल 2 दिन पहले उनका दिल्ली में कॉन्सर्ट था, जिसमें उन्होंने परफॉर्मेंस के दौरान अश्लील कमेंट्स कर युवाओं को गलत हरकते करने के लिए उकसाते नजर आएं, जिसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है, सिंगर के कमेंट्स के बाद सोशल मीडिया पर जमकर बवाल मचा हुआ है, ऐसे में विवाद बढ़ता देख हनी सिंह ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर माफी मांगी।
Honey Singh Controversy: हनी सिंह पर भड़के पंजाबी सिंगर
हनी सिंह के वीडियो वायरल होने के बाद पंजाबी सिंहर जसबीर जस्सी का हनी सिंह पर जमकर गुस्सा फूटा। पंजाबी सिंगर ने वीडियो शेयर कर कहा कि – ‘यो यो हनी सिंह ने सभी हदें पार कर दी। मैं इसके बारे में कहना नहीं चाहता था लेकिन इसने सभी सीमाएं लांघ दी इसलिए कहना पड़ा। यह फिर से शुरू हो गया है और अब यह रुकने वाला नहीं है। मेरी हनी सिंह के माता पिता व बहन से अपील है कि आप लोगों के कहने से यह रुक सकता है नहीं तो यह आगे बढ़ता जाएगा और इससे एक गलत मैसेज चला जाएगा।’
Also Read-Taskaree The Smuggler’s Web Review: संसपेंस से भरी हुई सीरीज, जानिए कैसा है रिव्यू?
Honey Singh Controversy: क्यों छिड़ा विवाद?
हनी सिंह का 14 जनवरी की रात दिल्ली में कॉन्सर्ट रखा गया था, जहां बड़ी संख्या में लोग उनकी परफॉर्मेंस देखने पहुंचे थे। सिंगर ने गाने की शुरुआत गाली से की फिर बीच में गाना गाते हुए रुके और फिर उन्होंने अश्लील बाते करना शुरु कर दी उन्होंने कहा कि- ‘देखो, दिल्ली में ठंड है और ऐसे मौसम में कार में ### करने का मजा ही कुछ और है। दिल्ली की सड़कों पर गाड़ी में ### दिल्ली की ठंड में।’ इसके बाद वो रुके नहीं कुछ और अश्लील बाते कहीं।
Listen what Yo Yo honey singh said in his concert. Quite shocking 😱 pic.twitter.com/X4bzcUVGVh
— Shipra (@mehtasaab19) January 15, 2026
वीडियो बनाते रहें फैंस
सिंगर अश्लील भाषा का प्रोयग करते रहें, फैंस हूटिंग करते हुए वीडियो बनाते रहें। इसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होने लगा। कई लोगों ने कहा कि – सिंगर नशे में थे।
Also Read-Yuzvendra Chahal The 50 show: ‘द 50’ शो में शामिल होंगे युजवेंद्र चहल? क्रिकेटर ने लगाई स्टोरी!
‘जेन -Z को उनकी भाषा में मैसेज देना चाहता था’ – सिंगर
सिंगर ने सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर माफी मांगी और कहा कि- “मेरा वीडियो एडिट करके वायरल किया जा रहा है। जो काफी लोगों को आपत्तिजनक लग रहा है। मैं आपको उसकी पूरी कहानी बताना चाहता हूं। मैं ननकू और करन के शो पर सिर्फ एक गेस्ट था। मैं जब इस शो पर गया तो जेन-Z ऑडियंस को देखा तो मेरी सोच थी कि मैं उनको उनकी ही भाषा में एक मैसेज दे जाऊं। मैंने सोचा कि ओटीटी की भाषा में युवाओं को बताऊंगा तो उन्हें ज्यादा समझ में आएगा। वो भाषा कइयों को बुरी लगी।”
View this post on Instagram
हनी सिंह ने मांगी माफी
“मैं आप सबसे माफी मांगता हूं जिनको मेरी भाषा बुरी लगी। मेरा किसी को ठेस पहुंचाना कोई मकसद नहीं था। इंसान गलतियों का पुतला है। मैं कोशिश करूंगा आज के बाद ऐसी गलती दोबारा न हो। मैं अपनी जुबान पर नियंत्रण रखूंगा और जब भी जो बात बोलूंगा सोच कर बोलूंगा और यह भी ख्याल रखूंगा कि बात को एडिट करके वायरल किया जा सकता है। आप सबसे माफी, आप इसी तरह अपने यो यो हनी सिंह को प्यार करते रहें।”
Also Read-Shattila Ekadashi 2026: षटतिला एकादशी के दिन इस तरह से करें विश, मिलेगी विष्णु भगवान की कृपा!
