
महाकाल के दरबार में हनी सिंह

दर्शन पूजन कर लिया आशीर्वाद
Honey singh ujjain mahakal temple visit: रैपर हनी सिंह उज्जैन में अपने इवेंट के दौरान विश्वप्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे.जहां उन्होंने बाबा महाकाल के दरबार में हाजिरी लगाते हुए भगवान महाकाल का पूजन और जलाभिषेक किया.
आज हनी सिंह बिग इवेंट
उज्जैन में मशहूर रैपर और संगीत निर्माता हनी सिंह इन दिनों देश के 10 बड़े शहरों में कॉन्सर्ट कर रहे हैं. जिसका कार्यक्रम 8 मार्च को इंदौर में होने वाला है. इंदौर में होने वाले इस आयोजन के पहले हनी सिंह दोपहर को बाबा महाकाल के दरबार पहुंचे, जहां उन्होंने चांदी द्वार से बाबा महाकाल का पूजन किया और अपने मस्तक पर त्रिपुंड भी लगवाया. बाबा महाकाल की पूजा अर्चना के दौरान हनी सिंह उनकी भक्ति में लीन नजर आए.
चांदी द्वार से किया पूजा अर्चना
हनी सिंह ने चांदी द्वार से भगवान का पूजन और जलाभिषेक किया. जिसके बाद नंदी हॉल में बैठकर मंत्रोच्चार व आरती करते हुए भी देखे गए.
Click This:- सटीक, सच्ची और सिर्फ खबर के लिए डाउनलोड करे app
बोले-बाबा ने बुलाया मैं आ गया
मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि बाबा महाकाल ने मुझे जैसे दर्शन दिया है. मैंने ऐसी कभी कल्पना नहीं की थी. मैं कई वर्षों से महाकालेश्वर मंदिर आना चाहता था लेकिन मेरा समय खराब था जो मैं यहां नहीं आ पाया. 12 वर्षों में मुझे बाबा महाकाल का बुलावा आया और मैं यहां दौड़ा चला आया.
Read More:- Holi in Vrindavan 2025: कैसे मनाई जाती है, जानिए पूरी प्रक्रिया और परंपराएं?
हनी सिंह का असली नाम हिरदेश सिंह
Honey singh ujjain mahakal temple visit:- भले ही इस प्रसिद्ध रैपर और संगीत निर्माता को पूरी दुनिया यो-यो हनी सिंह के नाम से जानती हो लेकिन इनका असली नाम हिरदेश सिंह है. एक भारतीय संगीत निर्माता, रैपर, गायक, गीतकार हैं. और एक अभिनेता हैं. उन्होंने 2003 में एक सत्र और रिकॉर्डिंग कलाकार के रूप में शुरुआत की, और एक भांगड़ा और हिप हॉप संगीत निर्माता बन गए.