Contents
जबरदस्त लुक के साथ मिलेंगे शानदार फीचर्स
रेट्रो बाइक की बढ़ती डिमांड को देखते हुए हौंडा ने अपनी जबरदस्त Honda CB 350 लांच की है. जो यूथ द्वारा खूब पसंद की जा रही है.
Honda की मार्केट में जबरदस्त डिमांड रहती है. इस कंपनी की बाइक मजबूती और किफायती कीमत के साथ बेहतर माइलेज के लिए जानी जाती हैं. Honda की गाड़ियां इंडियन मार्केट में बड़ी संख्या में मौजूद है. जिसमें स्पोर्ट बाइक, रोजमर्रा उपयोग के लिए माइलेज वाली बाइक, स्कूटर शामिल है.
Honda CB 350 का खास डिजाइन
Honda CB 350 में रेट्रो लुक के साथ ही इसमें कुछ डिजिटल फीचर्स भी रहेंगे। इसके खास डिजाइन में शानदार हेड लाइट के साथ आरामदायक सीट और बेहतरीन लुक दिया गया है.
Honda CB 350 का दमदार इंजन और परफॉर्मेंस
होंडा सीबी 350 में 348.36 सीसी का एयर-कूल्ड धांसू इंजन मिलता है. जो 5500 आरपीएम पर 20.8 bhp की पॉवर और 3000 आरपीएम पर 29.4 Nm का जबरदस्त टॉर्क देता है। इसके इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स और स्लिप-एंड-असिस्ट क्लच है. जो बड़े इंजन के साथ यह बाइक लम्बी और बेहतर राइडिंग के लिए जरूरी होती है.
Read More: भारतीय चाय दुनिया में सबसे अलग क्यों ?
Honda CB 350 के जबरदस्त फीचर्स
होंडा सीबी 350 में सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, LED हेडलाइट, स्विचलेबल डुअल ट्रिप मोड एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम और फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम जैसे डिजिटल और जबरदस्त फीचर्स मिलते है. जिससे ये बाइक खास हो जाती है.
Honda CB 350 में कलर ऑप्शन
होंडा सीबी 350 में 5 कलर ऑप्शन में आ रही है, पर्ल इग्नियस ब्लैक, प्रेशियस रेड मेटैलिक, मैट क्रस्ट मेटैलिक, मैट ड्यून ब्राउन और मैट मार्शल ग्रीन मेटैलिक जैसे कलर शामिल है.
Honda CB 350 के वेरिएंट और कीमत
होंडा सीबी 350 दो वेरिएंट्स डीलक्स और डीलक्स प्रो में आ रही है, दोनों वेरिएंट की कीमत अगर दिल्ली एक्स-शोरूम से देखें तो 1,99,900 रुपये और 2,17,800 रुपये है। इसमें GST, रोड़ टैक्स और राज्य के कर अलग रहेंगे.
Must Watch: आपके सितारों की रहस्यमयी बातें जानें