Homemade Hair Fall Solution: देश में बढ़ते Pollution और लोगों की बदलती Lifestyle का बड़ा असर उनके बालों पर भी हुआ है। इन दिनों लोगों का बाल झड़ना बेहद Normal हो गया है। बहुत ज्यादा स्ट्रेस लेने, अपनी सेहत का ध्यान नहीं रखने, अधूरी नींद लेने और हॉर्मोनल इम्बैलैंस की वजहों से भी लोगों के बालों पर बुरा असर पड़ रहा है। इन वजहों से के बाल रूखे-सूखे हो गए हैं, और झड़ने लगे हैं।
कम उम्र में हो रहे है गंजे
अब तो ऐसी नौबत आ गई है कि Young लोगों के सिर से भी बाल गायब होने लगे हैं और वे गंजे होने लगे हैं। अगर आप भी गंजेपन का शिकार हो रहे हैं तो एक बार नारियल तेल में इन चीजों को मिलाकर तेल बनाएंगें तो इससे आपके बालों का झड़ना बंद होगा और आपके सिर पर नए बाल आने लगेंगे।
कैसे बनाएं तेल
नारियल तेल, स्किन और बालों के लिए किसी संजीवनी बूटी से कम नहीं है। वहीं प्याज में ऐसे कई गुण पाए जाते हैं, जो आपके बालों को मजबूत बनाने में बेहद असरदार हैं। साथ ही करी पत्ते में विटामिन B, विटामिन C, प्रोटीन और ऐसे कई एंटी-ऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं जो स्कैल्प को नरिश कर बालों की ग्रोथ को बढ़ाने में मददगार होते हैं।
दरअसल…
काले तिल की तो इसमें ओमेगा-3
और ओमेगा-6 फैटी एसिड पाए जाते हैं
जो आपके के बालों के विकास के लिए बेहद ज़रूरी हैं।
वहीं मेथी का दाना आपके बालों के लिए अमृत के जैसा है।
इसमें मौजूद …
प्रोटीन,
लेसिथिन
और निकोटिनिक एसिड
बालों की मजबूत बनाता है।
Homemade Hair Fall Solution: ऐसे बनाएं यह तेल
- सबसे पहले एक बाउल में 1 कप नारियल तेल लें।
- अब इसे लो फ्लेम पर रखें। अब इसमें प्याज को काट कर मिला दें।
- अब प्याज को हल्का सुनहरा होने तक भूनें।
- अब इसमें करी पत्ता डालें।
- उसके बाद 1 TBSP काला तिल और 1 TBSP मेथी के बीज एक साथ मिक्स करें।
- अब इन सभी सामग्रियों को गैस पर 5 मिनट तक लो फ्लेम पर भूनें।
- अब गैस बंद कर दें जब तेल ठंड हो जाए, तब एक कंटेनर में इस तेल को छान लें।
- अब इस तेल को हफ्ते में 3 बार अपने बालों की जड़ों में लगाएं। ऐसा करने से आपके बालों की ग्रोथ धीरे धीरे बढ़ने लगेगी।
