Home Minister met – security forces injured Karregutta operation : कर्रेगुट्टा ऑपरेशन में हुए थे घायल, शाह ने जवानों से पूछा कुशलक्षेम
Home Minister met – security forces injured Karregutta operation : छ्त्तीसगढ़-तेलंगाना बॉर्डर के कर्रेगुट्टा के पहाड़ पर 21 दिनों तक चले एंटी नक्सल ऑपरेशन में मारे गए कुल 31 नक्सिलयों में से 28 नक्सलियों की पहचान हो गई है. इनमें 16 महिला नक्सली और 15 पुरुष नक्सली शामिल हैं. सभी नक्सलियों की डेड बॉडी रिकवर कर ली गई थी.
घायलों से मिले शाह
छ्त्तीसगढ़-तेलंगाना बॉर्डर के कर्रेगुट्टा के दुर्गम पहाड़ों पर 21 दिनों तक चले एंटी नक्सल ऑपरेशन में 31 नक्सलियों को मार गिराया. इस ऑपरेशन में 18 जवान भी घायल हुए. गुरुवार को दिल्ली के एम्स में भर्ती घायलों का हाल-चाल पूछने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पहुंचे. इस दौरान गृहमंत्री शाह ने जवान से उनका कुशलक्षेम पूछा. इस नक्सल अभियान में 16 महिला और 15 पुरुष नक्सली मारे गए थे.
ऑपरेशन में 18 जवान भी घायल हुए
छ्त्तीसगढ़–तेलंगाना बॉर्डर के कर्रेगुट्टा के दुर्गम पहाड़ों पर 21 दिनों तक चले एंटी नक्सल ऑपरेशन में 31 नक्सलियों को मार गिराया. इस ऑपरेशन में 18 जवान भी घायल हुए. गुरुवार को दिल्ली के एम्स में भर्ती घायलों का हाल-चाल पूछने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पहुंचे. इस दौरान गृहमंत्री शाह ने जवान से उनका कुशलक्षेम पूछा. इस नक्सल अभियान में 16 महिला और 15 पुरुष नक्सली मारे गए थे.
में 21 दिनों तक चला ऑपरेशन
कर्रेगुट्टा में 21 दिनों तक चले नक्सल विरोधी आपरेशन पर जानकारी साझा करते हुए DG CRPF ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह ने बुधवार को बताया कि ऑपरेशन बहुत ही विषम परिस्थितियों में अंजाम दिया गया. इस दौरान सुरक्षाबलों के जवानों को चौपर से लाया और ले जाया गया. इस ऑपरेशन में 18 जवान घायल हुए, जो अब खतरे से बाहर है.
सुरक्षाबलों ने मार गिराए 31 नक्सली
21 दिनों तक चले नक्सल विरोधी ऑपरेशन में कुल 31 नक्सली मारे गए और सर्च ऑपरेशन में हथियार बनाने की चार फैक्ट्री बरामद की गई. मारे गए 31 नक्सली में से 28 की शिनाख्त हो चुकी है, जिन पर एक करोड़ 72 लाख का इनाम है. इसके दौरान 214 माओवादी ठिकानों और बंकरों को ध्वस्त किया गया. 12 हजार Kg खाद्य सामग्री बरामद की गई.
Watch Now :- श्रीमन शुक्ला “की महिला पत्रकार से अभद्रता | पूर्व मंत्री के रिश्तेदार जनजातीय विभाग कमिश्नर
Read More :- शेयर बाजार में ऐतिहासिक तेजी : सेंसेक्स 1200 अंक उछला, निफ्टी पहली बार 25,000 के पार!
