
Holi in Different Countries
Holi and Ramadan: होली और जुमे की नमाज एक ही दिन पड़ने के कारण अलीगढ़ प्रशासन ने सुरक्षा को लेकर विशेष सतर्कता बरतने का फैसला किया है. प्रशासन ने अलीगढ़ शहर को 9 सेक्टरों में विभाजित कर दिया है. हर सेक्टर में सुरक्षा की जिम्मेदारी एक सेक्टर मजिस्ट्रेट को सौंपी गई है. इसके अलावा, पीएसी (प्रोविंशियल आर्म्ड कांस्टेबुलरी) के जवानों की भी तैनाती की जा रही है ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके.
HOLI PAR SAVDHANIYA: होली खेलते समय रखें ये सावधानियां..बाजारों में मिलने वाले रंग से बचे..
Holi and Ramadan: 64 साल बाद होली और रमजान का जुमा एक साथ
64 साल बाद होली और रमजान का जुमा एक साथ मनाया जा रहा है। 4 मार्च 1961 को ऐसा मौका आया था अब 64 साल बाद फिर होली ओर जुमा एक साथ आया है। ऐसे में किसी भी अव्यवस्था या हुड़दंग से बचने के लिए यूपी पुलिस हाई अलर्ट पर है। ड्रोन से निगरानी की जा रही है। सभी मस्जिदों के बाहर फोर्स तैनात है।
अलीगढ़ में पैरामिलिट्री फोर्स तैनात
UP के अलीगढ़ में पैरामिलिट्री फोर्स को लगाया है। संभल CO अनुज चौधरी ने फ्लैग मार्च किया। कहा- लगातार पेट्रोलिंग की जा रही। मस्जिद के सामने से शांति से होली का जुलूस निकाला गया।7 जिलों में मस्जिदों, मदरसों को तिरपाल और पन्नी से ढका गया है। इनमें बरेली, संभल, शाहजहांपुर, अलीगढ़, बाराबंकी, अयोध्या और मुरादाबाद जिले शामिल हैं। बरेली में सबसे ज्यादा 109 मस्जिदें ढक दी गई। 18 जिलों में जुमे की नमाज का वक्त बदल दिया गया है।
Holi and Ramadan: संवेदनशील इलाकों में ड्रोन कैमरों से की जा रही निगरानी
प्रमुख चौराहों, मस्जिदों और संवेदनशील इलाकों में ड्रोन कैमरों से निगरानी की जाएगी. इसके अलावा, कई स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं. प्रशासन और पुलिस ने पीस कमेटी (शांति समिति) के साथ कई बैठकें की हैं, जिनमें आम जनता, धार्मिक नेता और समाजसेवी शामिल रहे. इन बैठकों में लोगों से शांति बनाए रखने और सद्भाव के साथ पर्व मनाने की अपील की गई है.
कई प्रमुख मार्गों पर डायवर्जन लगाया
Holi and Ramadan: होली के अवसर पर यातायात प्रभावित ना हो, इसके लिए कई प्रमुख मार्गों पर डायवर्जन लगाया जाएगा. जुमे की नमाज के दौरान मस्जिदों के आसपास विशेष सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी, ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके. होली और जुमे की नमाज एक ही दिन पड़ रही है, इसलिए प्रशासन किसी भी तरह की चूक नहीं करना चाहता.