History of Vijay Hazare Trophy: विजय हजारे ट्रॉफी टूर्नामेंट इन दिनों जारी है, इस टूर्नामेंट में भारत के कई राज्यों की टीमे शामिल होती है। इस बार विजय हजारे ट्रॉफी की शुरुआत 24 दिसंबर 2026 से हुई और इस बार तो टीम में रोहित शर्मा और विराट कोहली भी खेलते नजर आएं। इसमें सिर्फ घरेलु क्रिकेटर यानी भारतीय क्रिकेटर ही शामिल होते हैं। लेकिन क्या आपको पता है इस टूर्नामेंट का नाम विजय हजारो ट्रॉफी क्यो पड़ा अगर नहीं जानते तो हम बता देते हैं।
विजय हजारे ट्रॉफी का नाम किस पर आधारित
विजय हजारे ट्रॉफी का नाम भारतीय क्रिकेट टीम के महान क्रिकेटर ‘विजय हजारे’ के नाम पर रखा गया है। विजय हजारे भारत के महान क्रिकेटर थे, जिन्होंने भारत को पहली टेस्ट जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। और फर्स्ट-क्लास क्रिकेट में भी कई रिकॉर्ड्स बनाए थे। यह घरेलू मैच का प्रमुख टूर्नामेंट है, जो कि 50 ओवर का होता है। इस टूर्नामेंट को BCCI आयोजित करवाता है।
बता दें कि, पहले इस टूर्नामेंट का नाम ‘रणजी वनडे ट्रॉफी’ था लेकिन बाद में इसका नाम बदलकर ‘विजय हजारे ट्रॉफी’ रख दिया गया।

कौन थे विजय हजारे?
विजय हजारे भारत के महान क्रिकेटर थे, जिनका जन्म 11 मार्च 1915 को जन्म हुआ। साल 1951 – 53 के बीच ये टीम इंडिया के कप्तान थे, इन्होंने भारत को टेस्ट मैच में पहली जीत दिलाई थी। इतना ही नहीं फर्स्ट क्लास क्रिकेट में तिसरा शतक लगाने वाले पहले भारतीय थे। साल 2004 में उनका निधन हो गया।
विजय हजारे के शानदार रिकॉर्ड
क्रिकेटर के नाम 60 शतक और 10 दोहरे शतक बनाने का रिकॉर्ड दर्ज हैं, इतना ही नहीं इन्होंने 595 विकेट लेने का भी रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किया है। वहीं भारतीय करियर में 30 टेस्ट मैच खेले। इसमें उन्होंने 2192 रनों का शानदार रिकॉर्ड दर्ज किया है।
साल 1960 में विजय हजारे को ‘पद्म श्री’ से सम्मानित किया गया था। यह सम्मान पाने वाले वह पहले खिलाड़ी थे। हजारे, जिन्हें अपने समय के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक माना जाता था। वो पहले प्लेयर थे, जिन्होंने टेस्ट में 1000 रन बनाए थे और लगातर 3 टेस्ट में लगातार शतक बनाने वाले पहले भारतीय थे।
रणजी वनडे ट्रॉफी के नाम में किया गया बदलाव
साल 1993- 94 के बीच ‘रणजी वनडे ट्रॉफी’ टूर्नामेंट की जोनल स्तर पर शुरुआत हुई है, इसके बाद यह टूर्नामेंट 2002-03 के बीच राष्ट्रीय स्तर पर होने लगा। इसके बाद ‘विजय हजारे’ सम्मान में इस ट्रॉफी का नाम बदलकर 2007 में ‘ विजय हजारे ट्रॉफी’ कर दिया गया।
इस टूर्नामेंट में लगभग 38 टीमें शमिल होती है, इसमें राज्य टीमे, रेलवे और सर्विसेस शामिल रहती है, इसमें युवा खिलाड़ी से लेकर भारतीय टीम के सीनियर स्टार खिलाड़ी तक हिस्सा लेते है। यह भारतीय क्रिकेट को मजबूत बनाता है।
