हिंदू राष्ट्र को लेकर पं. धारेंद्र शास्त्री का बयान
Hindu Rashtra Bageshwar Baba Speech: खबर मध्यप्रदेश के रतलाम जिले से है जहां बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र शास्त्री ने एक बार फिर ‘हिंदू राष्ट्र’ की स्थापना को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने रतलाम में जनसभा के दौरान कहा कि हिंदू राष्ट्र की शुरुआत अब रतलाम से होगी और जब तक बागेश्वर बाबा है, हिंदू न डरेगा, न हटेगा। उन्होंने हरे रंग पर टिप्पणी करते हुए कहा हमें रंगों से आपत्ति नहीं लेकिन कायदे में रहोगे तो फायदे में रहोगे।
राजस्थान,गुजरात से भी पहुंचे श्रद्धालू
सभा में एक लाख से ज्यादा लोगों की भारी भीड़ उमड़ी, जिनमें आसपास के जिले ही नहीं बल्कि राजस्थान और गुजरात से भी श्रद्धालु पहुंचे थे। सभा के दौरान उन्होंने बुंदेलखंड की सांस्कृतिक विरासत की सराहना की और मेहंदी कूई के बालाजी मंदिर का विशेष उल्लेख किया। इस दौरान उन्होंने एक बीमार व्यक्ति का इलाज कर लोगों में विश्वास और श्रद्धा और मजबूत की।
पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा को लेकर बोले पं, धीरेंद्र शास्त्री
मीडिया से बातचीत में धीरेंद्र शास्त्री ने पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा को ‘प्रायोजित’ करार दिया। उन्होंने कहा कि वहां की सरकार का हाथ होने से इनकार नहीं किया जा सकता। उन्होंने यह भी कहा कि “अगर ऐसे ही हालात रहे, तो पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगना कोई आश्चर्य की बात नहीं होगी।” उन्होंने कश्मीर और असम की तरह बंगाल में भी हिंदुओं के पलायन की आशंका जताई।
और भी ऐसी खबरों के लिए डाउनलोड करें nation mirror app
बाबा को क्यों आना पड़ा रतलाम पढ़िए…
रतलाम में “हरे रंग” को लेकर की गई टिप्पणी पर उन्होंने स्पष्ट किया कि उन्हें किसी धर्म या रंग से नफरत नहीं है, लेकिन अगर भारत को पाकिस्तान बनाने की कोशिश की गई तो “ठठरी और गठरी दोनों बांध दी जाएंगी।” उन्होंने कहा कि वे वर्षों से रतलाम के बदलते सामाजिक संतुलन को सुनते आ रहे थे, इसलिए यहां आना जरूरी था।
जैन मुनियों पर हुए पथराव का बाबा ने किया जिक्र
Hindu Rashtra Bageshwar Baba Speech: नीमच में जैन मुनियों पर हुए पथराव को लेकर भी उन्होंने नाराज़गी जताई। उन्होंने कहा, “देशद्रोहियों पर पत्थर फेंकना चाहिए, संतों पर नहीं। यह देश का दुर्भाग्य है कि आज धार्मिक यात्राएं भी सुरक्षित नहीं हैं।” रतलाम से रवाना होते वक्त उन्होंने वादा किया कि वे जल्द ही फिर आएंगे, कथा करेंगे और दरबार लगाकर रतलामवासियों की समस्याएं सुनेंगे।
ये भी पढ़ें… नेशनल हेराल्ड घोटाले को लेकर बीजेपी का हमला तेज, वीडी शर्मा बोले- ‘एक परिवार को बचाने सड़क पर उतरी कांग्रेस’
