केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात
इसके अलावा CM सुक्खू ने केंद्रीय नागर विमानन मंत्री राम मोहन नायडू किंजरापु और केंद्रीय वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव से भेंट की। इस दौरान CM ने मंत्री गडकरी के सामने प्रदेश की सड़कों की स्थिति, NH के रखरखाव और लंबित सड़क परियोजनाओं को प्रमुखता से उठाया।


CM Sukhu Cabinet Minister: सड़कों और पुलों की मरम्मत
CM सुक्खू ने केंद्रीय मंत्री से सड़कों और पुलों की मरम्मत और रख-रखाव के लिए पर्याप्त वित्तीय सहायता प्रदान करने का अनुरोध किया। केंद्रीय मंत्री ने CRIF के अंतर्गत छैला-नेरीपुल-यशवंत नगर-ओच्छघाट सड़क के लिए सैद्धांतिक रूप से 200 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी, इससे राज्य के सेब उत्पादकों को व्यापक लाभ मिलेगा।
शिमला-मटौर NH की प्रोग्रेस
CM ने शिमला-मटौर NH की प्रोग्रेस से केंद्रीय मंत्री को अवगत करवाया। यह NH हिमाचल की राजधानी को 8 जिलों सहित पड़ोसी प्रदेश से जोड़ता है। उन्होंने क्षेत्र की पर्वतीय भौगोलिक स्थिति और भू-वैज्ञानिक संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए शिमला से शालाघाट तथा भगेड़ से हमीरपुर तक ज्यादा से ज्यादा संख्या में सुरंगों के निर्माण और पैकेज-4 के अन्तर्गत फोरलेन निर्माण के लिए DPR तैयार करने की प्रक्रिया में तेजी लाने का अनुरोध किया।

वन और ट्री कवर का मुद्दा
CM Sukhu Cabinet Minister: CM ने NH-03 के चिलबाहल से पक्का भरोह खंड को विकास और रखरखाव कार्यों के लिए PWD के NH विंग को सौंपने के लिए आवश्यक निर्देश जारी करने का अनुरोध किया। इसके अलावा, CM सुक्खू ने केंद्रीय वन, पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव से भी मुलाकात कर हिमाचल के वन और ट्री कवर से जुड़ा एक महत्वपूर्ण मुद्दा सामने रखा।
