CM सुक्खू को धमकी
धमकी भरा यह E-Mail एक गुमनाम ID से भेजा गया है। पुलिस इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल साक्ष्यों के आधार पर मेल भेजने वाले शख्स की पहचान करने में जुटी हुई है। साइबर विशेषज्ञों की मदद से E-Mail के स्रोत और लोकेशन का पता लगाया जा रहा है, ताकि उसे गिरफ्तार किया जा सके।

CM Sukhu Bomb Threat: Mail पर आई धमकी
इस मेल को गंभीरता से लेते हुए थाना सदर शिमला में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। यह E-Mail DC ऑफिस शिमला की आधिकारिक मेल ID पर प्राप्त हुआ है, जिसे पुलिस अधिकारियों के माध्यम से थाना सदर भेजा गया। इस मामले में भारतीय न्याय संहिता की धारा 351(3), 353(1)(b) और 152 के तहत केस दर्ज किया गया।
पुलिस की जनता से अपील
CM Sukhu Bomb Threat: पुलिस अधिकारियों बताया कि गणतंत्र दिवस को लेकर सुरक्षा व्यवस्था पहले से ही कड़ी है। इस धमकी के बाद ज्यादा सतर्कता बरती जा रही है। साथ ही आम लोगों से अपील की गई है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें। बता दे, इस बार राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह शिमला के रिज पर मनाया जाएगा। यहां पर CM सुक्खू तिरंगा फहराएंगे।।
