एक्सपो मे पहली बार 34 ऑटोमोबाइल कंपनियां
भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 को आज से आम जनता के लिये खोल दिया गया है l एक्सपो मे पहली बार 34 ऑटोमोबाइल कंपनियों ने हिस्सा लिया है.
Sunday Special: “ड्रीम बजट” आजाद भारत का सबसे चर्चित बजट
अब तक इस एक्सपो मे क्या रहा ख़ास इस पर एक रिपोर्ट :
- मारुती suzuki ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार ई – विटारा को एक्सपो मे लॉन्च किया है इस कार को 49 kwh और
61 kwh के दो बैटरी पैक options के साथ लॉन्च किया गया है l कंपनी का दावा है कि फुल चार्ज मे यह कार 500 kms
का माइलेज देगी l जून तक भारत मे बिक्री के लिये यह कार उपलब्ध ही सकेगी हालांकि अभी तक कार की किम्मतों
का खुलासा नहीं किया गया है. - हुंडई मोटर इंडिया ने एक्सपो मे अपनी मिड साइज इलेक्ट्रिक SUV क्रेटा ई वी को लॉन्च किया है इस कार को 51.4
kwh और 42 kwh के दो बैटरी options के साथ लॉन्च किया गया है l कंपनी का दावा है कि फुल चार्ज मे यह कार 473
kms का माइलेज देगी l ADAS 2 और 52 स्टैण्डर्ड सेफ्टी फीचर्स से सुशोभित इस कार की कीमत 17.99 लाख रुपये
से 23.99 लाख रुपये होगी और कंपनी ने इसकी बुकिंग प्रारम्भ कर दी है . - वियतनाम की कार निर्माता कंपनी विनफास्ट ने एक्सपो मे अपनी दो गाड़ियाँ VF 7 और VF 6 इलेक्ट्रिक SUV
लॉन्च की है साथ ही कंपनी ने एक्सपो मे VF 3, VFe34, VF8, VF9 VF वाइल्ड पिकअप का भी प्रदर्शन किया l
भारतीय बाजाऱ मे कंपनी VF7 और VF6 के साथ सितम्बर तक उतरेगी कंपनी का दावा है कि फुल चार्ज मे यह गाड़ी
450 kms का माइलेज देगी हालांकि अभी दोनों ही गाड़ियों की वास्तविक कीमतों का खुलासा नहीं किया गया है . - किआ कारनिवाल हाई लिमोसिन का हाई रूफ मॉडल कंपनी ने किया डिस्प्ले और यह पेट्रोल और डीज़ल इंजन
दोनों ऑप्शन्स मे आती है l कई सारे सेफ्टी ऑप्शन्स के अलावा यह एक हाई एन्ड लक्ज़री गाड़ी है हालांकि भारतीय
बाजाऱ मे इसे लॉन्च लिया जायेगा या नहीं इसकी पुष्टि कंपनी ने अभी तक नहीं की है. - किआ ने एक्सपो मे EV6 फेसलिफ्ट लॉन्च की है जो 84 kwh बैटरी ऑप्शन के साथ आएगी कंपनी का दावा है की
फुल चार्ज मे यह गाड़ी 650 kms का माइलेज देगी l इस गाड़ी को NCAP ने 5 स्तर सेफ्टी रेटिंग दी है कंपनी ने इसकी
बुकिंग प्राम्भ कर दी है और मार्च तक बाजाऱ मे उपलब्ध होने की संभावना है हालांकि इस गाड़ी की कीमत का कंपनी
ने अभी तक खुलासा नहीं किया है . - वायवे मोबिलिटी जो की एक पुणे की स्टार्ट उप कंपनी है उनसे भारत की पहली सोलर पॉवरएड कार ईवा लॉन्च की
है जो टू सीटर कर है जिसे एक बार चार्ज करने पर 250 kms का माइलेज मिलता है और इसे सूरज की रौशनी से भी
चार्ज किया जा सकता है l इस गाड़ी की शुरूआती कीमत 3.25 लाख रुपये रखी गई है. - सरला एवीएशन जो की एक ऐरोस्पेस स्टार्ट अप है ने एक्सपो मे अपनी प्रोटोटाइप एयर टैक्सी शून्य को प्रदेर्शित
किया है l यह टैक्सी एक उड़ान मे 160 kms की दूरी तय कर सकती है और इसमें 7 व्यक्तियों के बैठने की क्षमता है
साथ ही यह 250 कम प्रति घंटे की रफ़्तार से उड़ सकती है l कंपनी की जानकारी के अनुसार इसे एयर टैक्सी के रूप
मे 2028 से बंगलुरु से शुरू किया जा सकता है और साथ ही मेडिकल इमरजेंसी होने पर कंपनी इसे फ्री एयर एम्बुलेंस
के तौर पर भी सेवा देने पर विचार कर रही है. - वॉल्वो ने अपनी वॉल्वो 9600 लक्ज़री बस को एक्सपो मे प्रदर्शित किया है यह लक्ज़री स्लीपर बस तमाम
सुविधाओं जैसे हर स्लीपर के आगे डिस्प्ले जिसमे OTT प्लेटफार्म पर अपने पसंदीदा कार्यक्रम देखने की सुविधाएं,
चार्जिंग पॉइंट, फ्रिज और माइक्रोवेव से लैस है और इसमें सिंगल बेड और डबल बेड दोनों के विकल्प उपलब्ध हैं
भारत मे इसके 2025 तक लॉन्च होने की संभावना है.
