Hemant Soren sets Davos strategy: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम 2026 की तैयारियों को लेकर केंद्र सरकार के साथ समन्वय की दिशा में अहम कदम उठाया है।

बता दें की “One India, One Vision” के संदेश के साथ सीएम हेमंत सोरेन ने केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव की अध्यक्षता में आयोजित वर्चुअल बैठक में हिस्सा लिया, और WEF 2026 की समग्र तैयारियों और रणनीति की समीक्षा की.
राष्ट्रीय दृष्टि के अनुरूप वैश्विक मंच पर प्रस्तुत करेगा
इस बैठक के दौरान सीएम ने JharkhandAtDavos की तैयारियों की विस्तृत जानकारी साझा की. उन्होंने बताया कि.. दावोस में झारखंड राज्य अपनी औद्योगिक और निवेश क्षमताओं को राष्ट्रीय दृष्टि के अनुरूप वैश्विक मंच पर प्रस्तुत करेगा.
निवेश के अवसरों को प्रमुखता से सामने रखेगा
साथ ही सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि.. झारखंड दावोस में क्रिटिकल मिनरल्स और माइनिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स और इलेक्ट्रॉनिक कंपोनेंट्स मैन्युफैक्चरिंग, EV और ऑटोमोबाइल सेक्टर, सुपरफूड्स और फूड प्रोसेसिंग, फॉरेस्ट जैसे क्षेत्रों में निवेश के अवसरों को प्रमुखता से सामने रखेगा.
भरोसेमंद डेस्टिनेशन के रूप में स्थापित किया जाएगा
Hemant Soren sets Davos strategy: मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि झारखंड की यह प्रस्तुति केंद्र सरकार के विज़न और उद्देश्यों के साथ पूरी तरह से समन्वित होगी, जिससे राज्य को ग्लोबल इन्वेस्टमेंट मैप पर एक मजबूत और भरोसेमंद डेस्टिनेशन के रूप में स्थापित किया जाएगा.
सरकार का मानना है कि WEF 2026 झारखंड के लिए निवेश, रोजगार और सतत विकास के नए रास्ते खोलने का बड़ा अवसर साबित होगा.
