Hemant Soren global forum: झारखंड मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने एक ऐतिहासिक उपलब्धि दर्ज करते हुए भारत से पहले आदिवासी निर्वाचित नेता के रूप में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम की वार्षिक बैठक, दावोस में भाग लिया.

Hemant Soren global forum: प्रतिष्ठित व्हाइट बैज प्रदान कर सम्मानित किया गया
और झारखंड में उनके नेतृत्व में हो रहे परिवर्तनकारी कार्यों की सराहना करते हुए तथा राष्ट्राध्यक्षों और सरकार प्रमुखों को दिए जाने वाले.. स्थापित सम्मान के अनुरूप डब्ल्यूईएफ के प्रतिनिधियों द्वारा मुख्यमंत्री को प्रतिष्ठित व्हाइट बैज प्रदान कर सम्मानित किया गया.
Also Read-हेमंत सोरेन के 1.5 लाख के जैकेट पर बवाल! दावोस में CM का स्वैग
Hemant Soren global forum: पूर्ण प्रवेश प्राप्त होता है
बता दें कीव्हाइट बैज विश्व स्तर पर चयनित वैश्विक नेताओं को प्रदान किया जाता है, जिसके माध्यम से उन्हें डब्ल्यूईएफ कांग्रेस सेंटर एवं सभी विशेष डब्ल्यूईएफ कार्यक्रमों में समान एवं पूर्ण प्रवेश प्राप्त होता है.
Also Read-हेमंत सोरेन ने तय की दावोस रणनीति, झारखंड की मजबूत मौजूदगी में निवेश और विकास का रोडमैप तय
World Economic Forum Annual Meeting: राष्ट्राध्यक्षों और सरकार प्रमुखों की भागीदारी है
साथ ही बता दें की यह विश्व आर्थिक मंच द्वारा राष्ट्राध्यक्षों एवं सरकार प्रमुखों को दिया जाने वाला एक अत्यंत विशिष्ट सम्मान माना जाता है. और आज इसी डब्ल्यूईएफ कांग्रेस सेंटर में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सहित कई देशों के राष्ट्राध्यक्षों और सरकार प्रमुखों की भागीदारी है.
Also Read-दावोस में झारखंड की दमदार शुरुआत की तैयारी, मुख्यमंत्री करेंगे टाटा स्टील संस्थानों से संवाद
दीर्घकालिक साझेदारी विकसित करने का इच्छुक है
वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के वरिष्ठ प्रतिनिधियों शैलेश और अनूप ने डब्ल्यूईएफ अध्यक्ष के विचारों से अवगत कराते हुए कहा कि.. डब्ल्यूईएफ झारखंड राज्य के साथ एक दीर्घकालिक साझेदारी विकसित करने का इच्छुक है.
बता दें की उन्होंने मुख्यमंत्री द्वारा डब्ल्यूईएफ अध्यक्ष को भेजे गए औपचारिक पत्र की भी सराहना की. इस मौके पर यह भी चर्चा हुई कि.. झारखण्ड दावोस में डब्ल्यूईएफ की टीम के साथ निरंतर संवाद और प्राथमिकताओं के सामंजस्य के माध्यम से अपने संबंधों को और सुदृढ़ कर रहा है.
बैठक के दौरान क्रिटिकल मिनरल्स,
रेज़िलिएंट एवं समावेशी समाज,
जलवायु कार्रवाई एवं ऊर्जा संक्रमण
तीन प्रमुख विषयों पर साझा सोच और भविष्य को लेकर विस्तृत चर्चा की गई.
डब्ल्यूईएफ प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री को डब्ल्यूईएफ साइट भ्रमण का आमंत्रण दिया… और यह भी बताया कि डब्ल्यूईएफ अध्यक्ष झारखंड के साथ भविष्य में मिलकर कार्य करने की संभावनाओं पर संवाद के लिए इच्छुक हैं.
Also Read-छत्तीसगढ़ बनेगा पर्यटन हब.. सरकार कर रही नई पर्यटन नीति तैयार
